Tuesday, January 30, 2018

कल ग्रहण है साधको के लिए जरूरी सुचना

साधको के लिए कल का दिन अति महत्व पूर्ण है कल चंद्र ग्रहण में किये हुए जप यज्ञ सर्वोत्तम फलदायक होते है जो जन्मांतर के कल्मष को कम करते है 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कल सूतक काल पूर्व भोजन कर लें और दिन में दूध फल का सेवन करें व ग्रहण लगते स्नान कर के कोरा वस्त्र पहेनकर जाप में बैठे व अपने ईस्ट मंत्र का यज्ञ भी करें जब ग्रहण समाप्त हो तब स्नान कर के भोजन बनावें ओर बाद में भोजन ले आजकल ज्यादातर लोगो को भुत प्रेत या जिसको एलोपैथी मे हिस्ट्रीरिया कहते है क्योंकि उनकी समझ मे भुत प्रेत या आध्यात्मिक की ताकत या मंत्र शक्ति पर विश्वास नही होते आज एक सरल मंत्र बताते है पुणे विधी विधान के साथ हाँ अगर कोई इस मंत्र को नकल करके छेड़ छाड़ करके अपने नाम से कही आगे पोस्ट करते है तो किसी भी तकलीफ के लिए हम यानी ये नादान बालक उतरदायी नही है ये मंत्र ग्रहण काल से पहले ग्याहर सो मंत्र जप कर सिद्ध किया जा सकता है अगर आसन सिद्धि ओर गुरू कृपा आपको मिली हुयी है तो आप इस छोटे से मंत्र से कई लोगो का कार्य ओर भला कर सकते है जौ राह भटक कर भुत प्रेत के डर से कई जगह भटकते है इसका जप हवन आशापुरी घी के साथ चलता है,,,,,

 मंत्र......

ॐ ह्री भ्रीं फट् स्वाहा परबत हंस स्वामी आत्मरक्षा सदा भवेत् नौ नाथ चौरासी सिद्धया की दुहाई हाथ में भूत पांव मे भूत भभूत मेरा धारण माथे राखो अनाड़ की जोत सबको करो सिंगार गुरू की शक्ति मेरी भक्ति फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा दुहाई भैरव नाथ की

 मित्रो भूत प्रेत या कोई छाया किसी के शरीर पर कब्जा करती है तो व्यक्ति की चेतना पर अपना अधिकार करती है ओर आदमी की चेतना को विलुप्त या विकृत कर देती है आदमी या ओरत मे कई गुना ताकत भी जाग्रातृ ओर कई अतीत की बातो का भी रहस्योद्घाटन करने लगता है ऐसी कई विलक्षण ताकते भी होती है जो जो अच्छे कार्य भी करती है ओर कई ताकते उनको अपने वश मे करके अपने साथ ले जाती है मित्रो कई पिडित व्यक्ति तो काल का ग्रास बन जाते है इसलिए रोगी का उपचार जितना जल्दी या पहले हो जाये तौ बहुत अच्छा है इस मंत्र मे आपको जौ जरूरी सामान चाहिए वौ है आशापुरी आम की लकडियां घी ओर कुछ लोबान, अनार की कलम रक्त चंदन या उसकी स्याही भोजपत्र बाकी जिसकी विधी जाननी हो वो हमारे इनबाँकस मे आ सकता है सर्वदा स्वागत है नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी कोई भी मंत्र जप तप हवन हो शरीर शुदी के साथ आत्माशुद्धी भी कर लेना ओर स्नान इत्यादि नये वस्त्र(धुले हुये वस्त्र) धारण करके आसन शुद्वि करके गुरू आग्या लेकर ही करे बाकी जो माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा ओर जिस देवी देवता का मंत्र हौ उस समय उनको ही अपना आराध्य देव मानकर ही कार्य पुणे करै सफलता आपके हाथ मे होगी,,,,,,उपचार ओर विधी के लिये हमारे इनबाँकस मे सर्वदा आप सभी का स्वागत है,,,,,

 प्रणाम आप सभी पुजनीयो को




 जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश,,,,, 🌹🌹🌹🌹🌹

Sunday, January 14, 2018

मकर संक्रांति लोहड़ी गुरूपर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आज मकर संक्रांत है...सूर्य मकर राशिमे प्रवेश करता है. ठंडी का मोसम होता है, इसलिए आजके दिन गुड और तिल के लड्डू बनाते है। तिल से स्नेह बढ़ता है। और गुड से मिठास बढ़ती है। सो, अपनी दोस्ती ओर प्रेम प्यार ओर आप सभी बडो का स्नेह रूपी आशीर्वाद हम पर बना रहे इसी तिलगुल के लड्डू की तरह हमेशा बढता रहे बाकी माँ बाबा की कृपा हम सभी पर बना रहे यही माँ बाबा से हमारी प्रार्थना ओर कामना है ।।
बंदे हें हम मारवाड़ीहम पर किसका ज़ोर मकर संक्रांति  में उड़ेपतंग 🔶🔹चारों ओंर⛅🔸लंच में खायें गुल-गुले और बड़े और घेवर फ़िनी गोल गोलअपना मांजा 〰 खुद सूंतने आज चले हम छत   की ओर.!!!!!!!!!!!!!!! 😎
यही आज के मकर संक्रांती गुरूपर्व लोहडी की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🌹🙏🏻🌹

Saturday, January 6, 2018

इस मकर संक्रांति पर बन रहा है महायोग क्या करे क्या ना करे आईये जानते है

मकर संक्रांति हर साल आती है ओर इस दिन दान का बडा महत्व है
लेकिन क्या आप जानते है इस दान देने से क्या क्या हो सकता है ओर आप क्या आप पा सकते है, इस दिन कुछ विशेष उपाय करके अपने जीवन की सारी समस्यायों  या कुछ आर्थिक रूप की सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं  इस बार आने वाली मकर संक्रांति परिजात योग में पड़ रही है और इसके बाद इस दिन त्रयोदशी जैसा महायोग बन रहा है।
तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिन्हें करने से या मकर संक्रांति हम सभी के लिए अत्यंत शुभ साबित होगी और माँ बाबा हमारी परेशानियों को दूर करके जीवन में शांति सुख और समृद्धि प्रदान करेगी,
जैसे,,
मकर संक्रांति के दिन का  तिल दान वस्त्र दान चारा दान अन्न दान लक्ष्मी दान कपडे दान चप्पल दान ओर भी कई तरह दानो का बहुत ही महत्व है जो कोई अपने इष्ट को याद करते हुये मतलब जो व्यक्ति इस दिन तिल के लड्डू और दाल की खिचड़ी दान करता है उसकी सारी समस्याएं दूर कर होती है मकर संक्रांति पर किए हुए दान का फल कभी नष्ट नहीं होता यही सत्य है अगर निस्वार्थ किया जाये तो बाकी पाने के लिये तो सभी करते है,,
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने से सात अश्वमेध यज्ञ के बराबर लाभ मिलता है ये हमने सुना है मकर संक्रांति के दिन आप जो भी जप करते हैं उसका लाभ अवश्य आपको आपके जीवन में मिलता है जप के साथ हवन हो तो ओर भी बहुत अच्छा है,
मकर संक्रांति के दिन स्वयं के परिजनों सहित पूर्वजों व पुरखों के नाम से गाय नंदी को चारा,ओर कुतो कोओ को रोटी चडियाँ कबतूरो दाना, गणेशजी के मंदिर में तिल के लड्डू , लक्ष्मी मंदिर में शहद, शिव मंदिर में चावल चना दाल का लड्डू तथा विष्णु व कृष्ण मंदिर में माखन का दान करने से विशेष फल प्राप्त होगा,
मकरसंक्रांति के दिन लाल चन्दन की एक माला को कुछ देर गुलाब जल में भिगो दें  फिर उसी माला से “ॐ नमो भगवते सूर्याय” का 108 बार जाप करें जाप के बाद माला पहन लें, आपको पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी यह सब आपकी आस्था ओर विश्वास पर निर्भर है ओर यह सभी करने से पहले अपने गुरु इष्ट माता पिता का स्मरण जरूर करे ताकि आपका दान व्यर्थ ना जाये ओर उसका फल आपको जरूर मिले बाकी माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा,
मकर संक्रांति के दिन अगर आप सूर्य देव को तांबे के पात्र मे जल के साथ तिल के दाने डालकर जल अर्पित करें स्टील या लोहे के पात्र में तिल भरकर अपने सामने रखें फिर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप करें किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान कर दें तो  इससे शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलेगी,
खैर ये सभी जानकारी आप को सभी जगह मिल जायेगी कोई बडी बात नही पर दान देना अच्छा है लेकिन उसकी महिमामण्डन करना ओर प्रचार करना गलत है उससे दान का पुण्य नष्ट हो जाता है या आशंका बनी रहती है,
हम आप सभी से यही कहेगे की ऊपर योग या सयोग लिखा है उस पर ध्यान दें या ना दे पर मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व है इसलिए जो भी दे या दान करे अपनी श्रद्धा ओर अपने सामर्थ्य अनुसार ही करे कोई जोर जबरदस्ती नही,
ओर जो भी करे अपनी आस्था ओर विश्वास के साथ करे बाकी फल माँ बाबा पर छोड दिजिये नादान बालक की कलम से आज इतना ही बाकी फिर कभी अच्छा लगे तो शेयर करे ना लगे तो नजरअंदाज करे बाकी आगे जैसी माँ बाबा की कृपा ओर इच्छा,,

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ,,
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

Thursday, January 4, 2018

फर्जी साधना शिविर से सावधान

आजकल एक चलन चला है तीन दिन मे सात दिन मे दीक्षा का आओ ओर तांत्रिक बन जाओ ओर कई तो इतने कोपी मास्टर है की दुसरो के शब्दो की कोपी पोस्ट करके वाहवाही लूटते है यह उस तरह का ही होता है जैसे अपना बच्चा तो है नही पडोसी के बच्चे को अपना बताना क्यू भाई तीन सात दिन मे आप शिविर लगाते हो आदमी कैसा है पात्र है या नही क्या तंत्र विधा के लिए अब शिविर लगाने की नौबत आ गयी क्या जो उनको उसके बेसिक ग्यान वंचित रखकर सीधा आप उनको तंत्र विधा या शाबरी विधा सिखा रहे हो पात्र ओर कुपात्र भी कोई म्याने नही रख रहा है आपके लिये मात्र कुछ पैसे के लिये नये साधको को हम ये बता दे की ऐसे शिविरो मे कुछ नही रखा है बस आपके समय की बर्बादी ओर आपके पैसो की बर्बादी के अलावा अरे ये शिविर लगाने वाले इतने बलशाली होते तो चेलो की लाइन ना लग जाती बस ओर कुछ नही तंत्र के प्रति आपका जो लगाव है उसको भुनाने का प्रयास है ओर कुछ नही है पहले तंत्र का बेसिक ग्यान जरूरी है इसको समझना जरूरी है गुरु वो जो ग्यान दे बेहिसाब यही सत्य है
मित्रो ,पहले गुरू अपने लिए शिष्य खोजता था ओर शिष्य अपने लिये गुरू खोजता था पर आजकल तंत्र नाम पर लोगो ने दुकाने चलाकर तंत्र रूपी पुजा को बदनाम कर के रख दिया फिर भी नवसाधाक कुछ पाने की इच्छा मे चल पडते है अपना किमती पैसा ओर समय खोने के लिये ऐसे शिविर लगाने से पहले बेसिक ग्यान जरूरी है पहले उचित गुरु के मार्गदर्शन मे इनकी क्रिया ओर बेसिक ग्यान को प्राप्त करे हो सके तो दीक्षा का पुणोभेषक भी उनके हाथो से ही तो बहुत अच्छा है हर दीक्षा मे कितने संस्कार होते है मंत्र शोधन के कितने संस्कार होते मंत्र जाग्रात करने का क्या तरीका होता है यह शिविर लगाने वालो को पता नही पर शिविर लगा दिया ओर दीक्षा हो गयी जय हो संतो की बस पैसे से मतलब है इस संतो को ओर कुछ नही शिविर वो हो जिसमे आपको तंत्र का बेसिक ग्यान दिया जाये ओर उसी शिविर मे आपकी समस्त समस्याओं का समाधान किया जाये तीन दिन सात दिन मे कोई तंत्राचार्य नही बनता ध्यान रखे ऊची दुकान पर हमेशा फीके पकवान ही रहते है बाकी आपकी सोच ओर आपका विवेक ओर हाँ आजकल कोपी पोस्ट वाले बाबा लोगो की भी काफी भरमार हम जानते है कि हमारी ये पोस्ट भी कोपी पोस्ट बाबा कई जगह शेयर करेगे पर कोपी पोस्ट करने वाले उन सभी से हमारा निवेदन है कि कोपी पोस्ट करो पर समाज को एक नई दिशा दो सनातन धर्म को यू ना उजड जाने दो तंत्र का यू मजाक ना बनाओ की लोग डरने लगे कोपी पोस्ट करना बुरी बात नही पर लेख के साथ छेडछाड ओर कांटछांट करना गलत बात है हम तो यही कहते है कि हमारी पोस्ट आप शेयर करो बस आप सभी से अनुरोध है कि आध्यात्मिक समाज मे जो सिद्धो ओर तांत्रिक के नाम से जो व्यापारी है उनसे सावधान करे तो अच्छा है बाकी शब्द चूरा सकते हो ग्यान ओर आचरण नही गुरू ओर इष्ट कृपा नही हम तो है ही माँ बाबा के नादान बालक हम कोई तांत्रिक नही हम कोई साधक या संत नही बस हम हमारे गुरूदेव ओर इष्टदेव के एक छोटे से सेवक है ओर कुछ नही पर आप सभी तो बहुत आगे जो सकते है तो गुरू बडी मुश्किलो से मिलता है पर सतगुरू मिले तो बात अलग है बाकी दुकाने बहुत है जैसा मर्जी आये वैसा सौदा लो चले या ना चले कोई गारन्टी नही है यही सत्य है आज बस इतना ही नादान बालक की कलम से बाकी फिर कभी अच्छा लगे तो शेयर करे ओर बुरा लगे तो नजरअंदाज करे बाकी जो माँ बाबा की कृपा ओर उनकी इच्छा ओर 18,26 ,तक गुप्त नवरात्रि है हो सके तो अपने इष्ट देव या देवी की अपने घर मे जप हवन सहित मंत्र उच्चारण करे ओर 31 तारीख को चन्द्रग्रहण है एक छोटा सा प्रयोग भी देगे जो हमसे जूडे हुये है उनको बाकी आगे माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा ।।

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status