Showing posts with label गुरू तत्व ही परम गुरू तत्व है. Show all posts
Showing posts with label गुरू तत्व ही परम गुरू तत्व है. Show all posts

Tuesday, April 26, 2022

एक बात हमेशा ध्यान रखें समर्पण से ही सभी को साधा जाता है,,

आप सभी मित्रों को जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश,,
#शाबरमंत्र #वैदिकमंत्र अन्य मंत्र साधनाएं
मित्रों यह ब्लॉग हमने आमजन की तंत्रो की भ्रान्ति

को लेकर शुरू किया था ताकि सरल मंत्रों में जिनमें उग्रता नहीं है केवल अपनी ऊर्जा को विकसित कर सके और आप सभी को हर विधान की जानकारी मिल सके बाकी कोई भी गुप्त और उग्र साधनाएं एक गुरू अपने शिष्यों तक समिति रखता है इस कुछ साधनाओं में हमने पुणे विधी विधान नहीं दिया गया पर कुछ महान विद्वान हैं जो ये कहते हैं कि फिर यहां फलां मंत्र क्यू दिया गया तो उन महानुभाव से निवेदन है कि जिन मंत्रो में यहां पुणे विधी विधान नहीं दिया गया है चाहे वो शाबर मंत्र हो या वैदिक या चाहे अन्य कोई हम केवल हमारे शिष्यों की जिज्ञासा पुणे रूप से शांत करने के लिए बाध्य है बाकी यहां सार्वजनिक जितना जरूरी है उतना ही दिया गया है हमे आप कोल करते हैं तो आपका का भाव क्या रहता है वो जरूरी है आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं पर कुछ उग्र साधनाएं इतर योनी साधनाएं आमजन की जानकारी मात्र के लिए है बाकी पुणे जानकारी हम केवल हमारे शिष्यों तक ही सीमित रखते हैं ,, इसलिए फालतू सवाल पुछकर अपना और हमारा समय नष्ट ना करे और अपनी ज्यादा अक्लमंदी का परिचय तो बिल्कुल ना दे ,,
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश,, 🙏🌹

कब से है नवरात्रि और क्या उपाय करें

।। चैत्र नवरात्रि तिथि पूजन शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि ।। चैत्र नवरात्रि 2025  तिथि पूजन शुभ मुहूर्त- उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र रविवा...

DMCA.com Protection Status