Monday, February 24, 2020

बाबा हनुमान जी का संकट रोग नाशक मंत्र विधान

मित्रो आज की दुनिया मे सनातन का मजाक उडाने वाले कई सनातनी है, उसी तरह आगे बढाने की बजाय टांग खीचने वाले भी ज्यादा है, इस दुनिया मे अच्छे करने भी है तो, बुरा करने वाले भी है, तो हताशा होने की जरूरत नही है, आज हम आपको यहाँ एक मंत्र दे रहे है ,जिसको आप कभी भी कही भी नित्य जीवन भर करे ,रोज एक सौ आठ बार , तो इक्कीस दिन मे आप अपने आप मे एक बदलाव महसूस करेंगे, अगर समय की कमी है तो नित्य ,ग्यारह, इक्कीस, इक्यावन, बार कर सकते है तो कुछ समय लगेगा जैसे इकतालीस दिन, इक्यावन दिन ,या सौ दिन ,पर मंत्र अपना प्रभाव जरूर दिखाता है, इस मंत्र मे गुरू का होना ,या ना होने का कोई बंधन नही है, इसको आम आदमी भी कर सकता है पर, बाबा हनुमान जी को अपना आराध्य मानकर इस मंत्र का जाप करे ,उसके बाद, हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करे,, नादान बालक की कलम से आज बस इतना बाकी फिर कभी, जो गुरूमुखी है वो मंत्र को जपने से पहले अपने इष्ट ओर गुरू को याद करके सारी मुश्किल ओर मुसीबतो से निजात पाने की कामना करे, जो गुरूमुखी नही है वो अपने इष्ट ओर माता पिता (गुरू स्थान पर रखना है माता पिता को ) का ध्यान करके जाप कर सकते है ,
मंत्र जाप से पहले बाबा हनुमान जी की स्तुति जरूर कर ले एक बार नित्य,
स्तृति,
है अंजनीयै, है राम दुताया ,
श्री राम भक्तायै नमो नमौ,
सीता माता शोक विनाशा
अति बलवंता नमो नमो,
जो हनुमत का ध्यान धरे,
उसका वो कल्याण करे ,
सारी बाधाओ को वो पल मे मिटाते है,
सुख संपत बरसते है,
बिगड़े काम बनाते है ,
मेरी भी सुन लो है पवन कुमार,
चरणो मे है दास तुम्हारा ,
है केसरी नन्दन है रूदअवतार ,
सबकी की बिगड़ी बनाते है,
जो जपे नाम दिन रात तुम्हारा,
🌹
मंत्र साधना,,,
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
असाध्य साधक स्वामिन,
असाध्य तव किंवद,
राम दूत कृपा सिंधो,
मत्कार्यं साध्यप्रभो,
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
🌹ये सब करने से पहले एक नारियल बाबा हनुमान जी को जरूर चढाये ओर अपनी समस्याओं को उनको बताकर उनसे क्षमा दान मांगे, ओर जीवन भर आवारा कुत्ते को रोटी दे ओर दो मुट्ठी आनाज रोज कबुतरो ओर चिडिया के लिए किसी मंदिर या चबुतरे पर जरूर डाले ओर नन्दी महाराज अगर आपके घर आ जाये तो उनको रोटी जरूर  दे,, ओर अगर कोई घर मे कोई बीमार है तो इस मंत्र का जाप सुर्याअस्त या सुर्य उदय मे जरूर करे ओर सूर्यास्त के समय थोडा सा गुड रोगी का हाथ लगाकर गौमाता को इक्कीस दिन खिलाये,, या जीवन भर भी खिला सकते है,, बाकी जैसी आपकी इच्छा ओर माँ बाबा की कृपा,, बाकी फिर कभी, मानो तो अच्छा नही मानो तो बहुत अच्छा,
अच्छी लगी पोस्ट तो बिना छेडछाड के शेयर करे बाकी नकल तो बंदर भी अच्छी कर लेता है, बुरी लगे तो नजरअंदाज करे जो कार्य ऊपर लिखे है वो करना हो तो ही उक्त मंत्र का जाप करे धन्यवाद,,
किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता
तेरे श्री बाबा हनुमान को रहती है तेरी हर बात की चिंता
थारो सांचो है दरबार है बाबा ,
थारी महिमा अपरम्पार है बाबा,
राम नाम की धुनी में, भये मुनी लवलीन,,,,,
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🌹🙏🏻

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status