Monday, March 20, 2023

नवरात्रि की घटस्थापना कब है और क्या सिद्धांत है जप तप करने का,?????

मित्रों आप सभी को जय मां बाबा की आप सभी को नवरात्रि और सनातन हिन्दू धर्म नववर्ष आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं जैसा की आप सभी को पता है कि यह नवरात्रि हो यह कोई भी नवरात्रि हो सभी सनातन  धर्म प्रेमियों के लिए पवित्र साधना आस्था भक्ति तपस्या का समय रहता है एक बात का ध्यान हमेशा रखना भक्ति साधना पूजा पाट मंत्र जाप आदि में किसी प्रकार का सिद्धांत होना जरूरी नहीं है इसमें केवल पवित्रता सच्ची आस्था और अपने धर्म के प्रति ईमानदार होना अपने इष्ट के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखना और विश्वास करना होता है आपका कोई मंत्र जाप पूजा तपस्या तभी फेल नहीं होगी यह अटल सकते हैं क्योंकि इन सब में आप अपने गुरु ईस्ट माता पिता परिवार के प्रति ईमानदार होना जरूरी है जो बी करो सोच समझ कर करो और पूरी ईमानदारी से करो तो परमात्मा आपकी जरूर सुनेगा यही सत्य है तो आईये मित्रों जानते हैं कि कब है नवरात्रि और समापन कब है 

चैत्र नवरात्रि  तिथियां 2023
पहला दिन - 22 मार्च 2023 (प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना): मां शैलपुत्री पूजा

दूसरा दिन - 23 मार्च 2023 (द्वितीया तिथि): मां ब्रह्मचारिणी पूजा

तीसरा दिन - 24 मार्च 2023 (तृतीया तिथि): मां चंद्रघण्टा पूजा

चौथा दिन - 25 मार्च 2023 (चतुर्थी तिथि): मां कुष्माण्डा पूजा

पांचवां दिन - 26 मार्च 2023 (पंचमी तिथि): मां स्कंदमाता पूजा

छठा दिन - 27 मार्च 2023 (षष्ठी तिथि): मां कात्यायनी पूजा

सांतवां दिन - 28 मार्च 2023 (सप्तमी तिथि): मां कालरात्रि पूजा

आठवां दिन - 29 मार्च 2023 (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा

नौवां दिन - 30 मार्च 2023 (नवमी तिथि): मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी
दसवा दिन - भैरव पुजा, श्मशान पुजा और श्रेत्रपाल पुजा और स्थान देवता ,,
चैत्र नवरात्रि में नवमी  30 मार्च 2023 को है. इसे महानवमी कहा जाता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन होता है. 
चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09.07 से शुरू हो रही है जिसका समापन 30 मार्च 2023 को रात 11.30 को होगा. इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहा है,, गुरु पुष्य योग - 30 मार्च 2023, 10.59 - 31 मार्च 2023, सुबह 06.13
अमृत सिद्धि योग - 30 मार्च 2023, 10.59 - 31 मार्च 2023, सुबह 06.13
सर्वार्थ सिद्धि योग - पूरे दिन
रवि योग - पूरे दिन
पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च 2023 की रात 10 .52 मिनट से शुरू होगी और 22 मार्च 2023 की रात 8 .20 मिनट पर समाप्‍त होगी। उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी। इस दिन घटस्‍थापना का शुभ मुहूर्त केवल 1 घंटा 10 मिनट का रहेगा। घटस्‍थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च की सुबह 06:29 बजे से सुबह 07:39 बजे तक रहेगा, 
नवरात्रि में लोग मान्यता अनुसार अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस दिन कुल देवी की पूजा के बाद, 9 कन्याओं का पूजन और उन्हें भोजन कराया जाता है. इन 9 कन्याओं को मां का स्वरूप  मानकर उनकी पूजा करनी चाहिए. भोजन के बाद उन्हें कुछ उपहार देकर आशीर्वाद लें. मान्यता है कि कन्या पूजन के बिना देवी दुर्गा के 9 दिन की पूजा अधूरी मानी जाती है.
इस दिन घरों में यज्ञ और हवन भी किए जाते हैं. मान्यता है हवन के बाद ही नवरात्रि के 9 दिन की पूजा सफल होती है.
वहीं कुछ लोग इस दिन शाम की पूजा के बाद नवरात्रि व्रत भी खोलते हैं हल्का भोजन या अल्पाहार लेते हैं 
मित्रों हर नवरात्रि में अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस दिन कुल देवी की पूजा के बाद, 9 कन्याओं का पूजन और उन्हें भोजन कराया जाता है. इन 9 कन्याओं को मां का स्वरूप  मानकर उनकी पूजा करनी चाहिए. भोजन के बाद उन्हें कुछ उपहार देकर आशीर्वाद लें. मान्यता है कि कन्या पूजन के बिना देवी दुर्गा के 9 दिन की पूजा अधूरी मानी जाती है.
बाकी मित्रों इससे पहले भी हमने नवरात्रि में क्या-क्या उपाय होते हैं क्या क्या चीजे होनी चाहिए क्या-क्या साधना करनी चाहिए पिछली नवरात्रि की पोस्ट में बता चुके हैं हमारी पिछली पोस्ट देख सकते हैं उससे आपको काफी मदद मिलेगी धन्यवाद आप सभी का 🌹🙏
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status