Saturday, February 24, 2018
शाबर मंत्र है क्या
शाबर मंत्रो मे कुछ ऐसे भाषाये भी लिखी होती है जो साधक को विचलित कर सकती है पर मंत्रो के साथ छेडछाड हो वो महादोष होता है हर शाबर मंत्र अपना कार्य बेखुबी से करता है हर मंत्र जाग्रातृ होता है बस उनको जाग्रातृ करने वाला चाहिए अगर आप उन शाबर मंत्रो को गुरू देखरेख मे जाग्रातृ करना सीख जाये तो आपको शाबर की टंकार ओर शाबर की बोली समझ मे आ जायेगी शाबर अपने आप मे हट योग का महाग्रंथ है इसको समझने वाला चाहिए शाबर जीवनदायी तो है ही पर कुछ मुर्ख पोपगंढे धारीयो ने इसको अपनी दुकान बना लिया है ओर लोगो को इसके नाम से सर्वदा के लिये डरा दिया है आप सभी इसका अध्ययन करे अच्छा है पर शाबर गुरू निर्देश पर चलने वाले मंत्र है इसलिए शाबर मे गुरूओ की आन दुहाई दी जाती है मंत्रो की बोली पर ना जाईये क्योंकि शाबर मंत्र मे उल्टी वाणी का बोल बाला होता है इसलिए शाबर गलत नही है उनको समझे ओर ओर गुरू निर्देशानुसार कार्य मे ले बाकी शाबरी हर किसी के बस की बात नही है कई जगह इसके दुषपरिणाम भी देखने को मिलते है इसलिए इनको शंका की दृष्टि से नही आदर की दृष्टि से देखा जाये तो अच्छा है ये जनहित के लिए बने है तो इनका सोच समझकर ही उपयोग किया जाये तो अच्छा है नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी तंत्र का कार्य होता है काम करना पर मंत्रो द्वारा ही उनको तेजी मिलती है बाकी आगे जैसी माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा।।
प्रणाम आप सभी को ।।
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
🌹🙏🏻🌹
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कब से है नवरात्रि और क्या उपाय करें
।। चैत्र नवरात्रि तिथि पूजन शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि ।। चैत्र नवरात्रि 2025 तिथि पूजन शुभ मुहूर्त- उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र रविवा...

-
* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि* *29 और 31 तारीख 2024* *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...
-
।। चैत्र नवरात्रि तिथि पूजन शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि ।। चैत्र नवरात्रि 2025 तिथि पूजन शुभ मुहूर्त- उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र रविवा...
-
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 06/जुलाई/2024 आइये मित्रों जानते घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, और किस महाविद्याओं की होगी पुजा और क्या है साधना विधि,, सनात...
No comments:
Post a Comment
#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹