Saturday, June 2, 2018

आपका विश्वास ही आपकी जीत है

बिन बूलाये कोई कही नही जाता ओर बिना आदेश कोई कार्य नही होता चाहे कितना ही जोर लगा दो जब आपका जन्म समय आने पर हुआ है तो मरना भी उसी दिन तय हो जाता है तो फिर कोन किसके यहाँ बिन बूलाये जाता है कोई नही जिसको मिलाना हो है वो ही मिलाता है जो मिलकर भी अपना नही होता वो किसी एक का होकर नही रह सकता किससे शिकायत करे जब वो स्वयंम यही चाहता है कि आप उनसे दुर रहो जो कभी किसी के संगे ना हुये बस आप भी उसकी कृपा समझ कर खुशी खुशी अलग हो जाईये क्योकि विधी का विधान यही है बाकी जो मिले उससे दिल खोलकर मिले चाहे अगले का नज़रिया आपके प्रति गलत हो पर दोस्ती रिश्तेदारी मे प्यार हो विश्वास हो बस दगाबाजी ना हो आप स्वयंम कभी तय नही कर पाते कि जिंदगी के अगले मोड पर क्या होगा कोन किससे मिलेगा पर माँ बाबा को सब पता होता है अगर उन पर आपको विश्वास है तो सब अच्छा होगा ओर उसने आपके लिए भी अच्छा ही सौचा होगा यही सत्य है बाकी जितने मुंह उतनी बाते जहाँ विश्वास ना हो वहाँ से किनारा कर लेना सर्वशेष्ठ है आगे जैसा माँ बाबा की इच्छा ओर आपकी सोच ओर विवेक,नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,दोस्तो ये हमारे विचार है कोई इनसे सहमत हो या ना हो हमे कोई फर्क नही पडता पर आप किसी को सही मार्ग दिखा सको यही आपके लिये अच्छा होगा आप किसी रिश्ते को निभा सको तो बहुत अच्छी बात है वो रिश्ता कोई भी हो सकता है जैसे भक्त ओर भगवान का, साधक ओर साधना, अध्यातमिक हो सांसारिक, पति पत्नी का, यारी, दोस्ती का, परिवारिक रिश्तेदारियो का, मायका या ससुराल का मतलब निभा सको तो निभा लो बाकी किनारा कर लो वो ही सर्वशेष्ठ है झुठी मोहब्बत या प्यार दिखाने की जरूरत नही यही सत्य है दोस्तो कोई दुखी आपके पास आता है तो वो आपकी नही माँ बाबा की इच्छा होती है तो उसका मार्गदर्शन करना आपका धर्म है यही शाश्वत सत्य है आगे जैसी आपकी ओर माँ बाबा की मर्जी ।।
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
🙏🏻🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status