Wednesday, July 4, 2018

जिंदगी का असली सच

महापुरुष वो जो दीवार पर टगे रहते है ।
महात्मा वो जो नोटो पर बने रहते है ।।
संत वो तो सत्संग करे, ग्यानी वो जो ग्यान दे।
ॠषि मुनि वो जो जंगलो मे रहे ओर ।।
सभी को प्रकाश वान करे ओर ग्यान प्रदान करे,।
तपस्वी वो जो तप करे,भक्त वो जो भक्ति करे।।
संत वो जो सबके लिये प्रार्थना करे ।
फकीर वो जो सबको दुआ दे ओर खैर मांगे, ।।
इंसान वो जिसके मन मे दया ओर करणा हो,।
मन वो जो भटकता फिरे ध्यान वो जो मन को ,।
भटकने से रोके साधक वो जो साधना करे,।।
नादान वो जो गलतियां करे जैसे हम, ।
समझदार वो जो बैसिरे पैर की बाते करे ।।
जैसे इस देश के नेता जो ख्वाब के अलावा कुछ ना बताते, ।
हम कोई समझदार नही है जो सभी को, ।।
यहाँ नसीहत या राय दे रहे है हम वो, ।
गलतियो का पुतला है जो बार बार गलती, ।।
करके जाना है की संसार क्या है ओर ,।
कौन अपना है ओर कौन पराया है इसलिए, ।।
ऐ मेरे नादान दोस्त पुखराज आज तक मन को, ।
कौन समझा है ओर मन की माया से कोन हटा है,।।
इसलिए समझदारी इसी मे है की मौन साधो, ।
क्योकि मौन एक साधना है मौन भी कभी कभी,।।
तपस्या भक्ति ग्यान साधना से भी ऊंची हो जाती है,,
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status