Thursday, March 31, 2022

चैत्र नवरात्रि कब से है और क्या उपाय करें और क्या रखे सावधानियों

मित्रों आप सभी को सनातन हिन्दू धर्म के नववर्ष 2079 की बहुत बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई मां बाबा आप सभी को स्वास्थ्य और निरोगी रखे यही मां बाबा से हमारी प्रार्थना है,, 🌹

मित्रों इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन से शुरू हो रहे हैं जो 11 अप्रैल 2022 को सोमवार के दिन समाप्त होंगे। वहीं 10 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी।
मित्रों सबसे पहले नवरात्रि के पहले दिन घट स्‍थापना की जाती है. याद रखें कि यह कलश स्थापना ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व कोण में करें. वास्‍तु शास्‍त्र के में ईशान कोण को पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ और उत्तम माना गया है. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
नवरात्रि के दौरान भक्त माता दुर्गा के 9 रूपों की खास पूजा अर्चना करते हैं। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस बार की चैत्र नवरात्रि बेहद खास और फलदायी साबित होगी क्योंकि इस साल चैत्र नवरात्रि में ग्रहों के योग से विशेष संयोग का निर्माण हो रहा है मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 2022 चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है चैत्र नवरात्रि गर्मी के मौसम की शुरुआत करता है नवरात्रि में विभिन्न देवी देवताओं के अनुष्ठान होते हैं पुरा सनातन धर्म समुदाय माता और किसी भी देवी देवताओं को प्रसन्न करने के साधना पुजा, अनुष्ठान करते हैं और देवी देवताओं के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है और साधना ही की जाती है हिंदू पुराण और ग्रंथों के अनुसार चैत्र नवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण नवरात्रि हैं और रामायण के अनुसार भगवान राम ने भी इसी चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना कर रावण का वध कर विजय प्राप्ति की थी इसी कारण वर्ष चैत्र नवरात्रि पूरे भारत के पूरे विश्व में धूमधाम से मनाई जाती है और इसी चैत्र नवरात्रि के नवमी को रामनवमी भी कहा जाता है जिस दिन सिद्धिदात्री की पूजा आराधना व साधना की जाती है नवरात्रि नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है जो 11 अप्रैल तक दसमी तक रहेगी दसवीं के दिन भैरव पूजा पण पूर्णाहुति गिना जाता है इस बार मां की सवारी घोड़े पर आ रही है उससे क्या फर्क पड़ता है पूजा में क्या विशेष करें वैसे तो हम हर बार नवरात्रि की पोस्ट करते हैं  हैं और यहां कुछ उपाय भी बताते हैं यह सभी उपाय और टोटके अति फलदाई होते हैं इसलिए जो करो सोच समझकर करें, आज हम केवल 2 तारीख को घट स्थापना कब करें और क्या क्या उपाय करने चाहिए वह देखने इस दिन घट स्थापना के लिए सूर्योदय काल से लेकर 12:00 बजे 28 मिनट तक कलश स्थापना कर ली जाए अति उत्तम रहेगा यदि शुभ चौघड़िया मैं की जाई तो 7:30 बजे से लेकर 9:00 बजे तक और दोपहर में 12:00 से लेकर 12:28 तक यही सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है और नवरात्रि का व्रत अगर 11 अप्रैल दिन सोमवार को दशमी तिथि में तोड़ा जाए तो अच्छा है क्योंकि नवरात्रि इस बार खंडित नहीं है और माता के घोड़े पर आगमन का जो मतलब होता है सामाजिक को समाज में अस्थिरता कई दुर्घटनाएं होगी आम जनमानस के सुखों में कमी की वृद्धि होगी असली माता का पूजनीय साधना करके उनसे शमा याचना के लिए प्रार्थना करें अति लाभदायक होगा,
इस साल चैत्र नवरात्रि के दौरान सभी भक्त गण माता दुर्गा के 9 रूपों की और सिद्ध विधा अष्टलक्ष्मी की खास पूजा अर्चना करते हैं  ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस बार की चैत्र नवरात्रि बेहद खास और फलदायी साबित होगी क्योंकि इस साल चैत्र नवरात्रि में ग्रहों के योग से विशेष संयोग का निर्माण हो रहा है जिसमें रवि पुष्य, सर्वथसिद्ध योग, यह सब विशेष रहेगे, मित्रों इस दिन, हिंदू देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं भक्तों के लिए चैत्र नवरात्रि का बहुत धार्मिक महत्व है हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यह वह दिन है जब दुनिया अस्तित्व में आई थी। अलग-अलग राज्य इस त्योहार को अलग-अलग नामों से पहचानते हैं महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा के नाम से जाना जाता है जबकि कश्मीर में इसे नवरेह के नाम से जाना जाता है ,इस बार नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहे हैं तो माता का वाहन घोड़ा होगा ,वो, मान्यता है कि मां दुर्गा जब घोड़े पर सवार होकर आती है तो युद्ध के हालात बनते हैं बिमारियों में वुर्द्धी होती है  इस बार नवरात्र का समापन सोमवार को हो रहा है तथा इस लिहाज से मां दुर्गा भैंसे की सवारी से प्रस्थान करती हैं, जिससे देश में रोग और कष्ट बढ़ता है। ऐसी मान्यता है।
चैत्र नवरात्रि 2022 घटस्थापना मुहूर्त
सुबह में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त: 06 बजकर 10 मिनट से सुबह 08 बजकर 31 मिनट तकदोपहर में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त: 12:00 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक
दिन 1: घटस्थापना / प्रतिपदा- रंग- लाल
दिन 2: द्वितीया- रंग- रॉयल ब्लू
दिन 3: तृतीया- रंग- पीला
दिन 4: चतुर्थी- रंग- हरा
दिन 5: पंचमी- रंग- ग्रे
दिन 6: षष्ठी- रंग- नारंगी
दिन 7: सप्तमी- रंग- सफेद
दिन 8: अष्टमी- रंग- गुलाबी
दिन 9: नवमी- रंग- स्काई ब्लू
क्या करे और क्या ना करें मुर्हुत और उपाय जानते हैं 
मित्रों इस बार की नवरात्रि में खास बात यह है कि इस बार चैत्र नवरात्रि के व्रत में किसी भी तिथि का क्षय ना होने से पूरे नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना होगी। वैसे तो पूर नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र में शक्ति की आराधना सभी करते हैं वहीं कई लोग व्रत उपवास रखकर माता को प्रसन्न करते हैं नवरात्रि में आध्यात्मिक शक्तियां और सुख समृद्धि को प्राप्त करने के लिए पूजा-पाठ साधना मंत्र विधान इत्यादि किया जाता है
हर नवरात्रि में माता की आराधना के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए लोगों में अलग-अलग टोटके क्रिया साधना कराने की भी प्रथा होती है माना जाता है कि नवरात्रि में यदि कुछ अच्छे और विशेष कार्य हेतु कोई टोटके क्रिया किया जाए तो जो समस्या है उसकी पीड़ा शीघ्र समाप्त हो जाती हैं आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही टोटकों के और क्रियाओं के बारे में विधान,
मित्रों घर परिवार में रोग आदि समस्या के लिए ,#पति-पत्नी के बीच या घर-परिवार में संबंध अच्छे न हो या रोग घर में बड़ी परेशानी बन गए हों तो नवरात्रि में इस उपाय का प्रयोग करें नवरात्रि के दिनों में प्रतिदिन स्नान आदि कर नीचे दिए हुए मंत्र को पढ़ते हुए 108 बार अग्नि में घी से आहुतियां दें इससे यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा  इसके बाद प्रतिदिन नित्य सुबह उठकर पूजा के समय इस मंत्र का 21 बार जप नियमित करें। संभव हो तो अपने परिवार के सदस्स्यों से भी इस मंत्र का जप करने के लिए कहें इससे जीवन भर परिवार में सभी के आपस में संबंध मधुर रहेंगे और स्वास्थ्य सम्बंधित कष्ट दूर रहेंगे ,
सब नर करहिं परस्पर प्रीति। 
चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।
आर्थिक लाभ के लिए
नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के दिन आप किसी शांति वाले स्थान पर उत्तर दिशा की ओर अपना मुख कर पीले आसन पर बैठ जाएं अपने सामने तिल के तेल से 9 दीपक जलाएं और उन दीयों में इतना तेल हो जब तक आप साधना कर रहे हो तब तक दीये जलते रहें। इन 9 दीयों के सामने लाल चावल बिछाकर उस पर श्रीयंत्र रखें इस श्रीयंत्र की कुमकुम, फूल, धूप तथा दीप से पूजा करें। इस कार्य के बाद एक तांबे की प्लेट पर कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर उसकी पूजा करें। तब श्रीयंत्र को अपने घर के पूजा स्थल में स्थापित कर दें तथा शेष बची पूजा सामग्री को जल में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको शीघ्र ही आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होगा
अच्छी नौकरी पाने के लिए
नवरात्रि में सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का ऊनी आसन बिछाकर उस पर अपना मुख पूर्व दिशा की और कर बैठ जाएं अब अपने सामने पीला वस्त्र बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें तथा इस पर केसर और केवड़े का इत्र छिड़ककर माला की पूजा करें। माला को धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर इस मन्त्र का जाप करें
'ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा'
इस मंत्र का 108  बार जाप करें। इस प्रकार निरंतर 9 दिन तक जप करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। इसके बाद आपको जब भी किसी साक्षात्कार (इंटरव्यू) देने जाना हो या किसी विशेष से भेंट करने जाना हो तो इस माला को धारण कर जाएं। ऐसा करने से साक्षात्कार (इंटरव्यू) या अन्य किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त हो जाएगी 
नवरात्रि के दौरान व्‍यापारी अपने ऑफिस-दुकान के मैन गेट पर एक बर्तन में पानी भरकर पूर्व या उत्तर दिशा में रख दें. साथ ही पानी में लाल और पीले फूल डाल दें. इससे बिजनेस में तरक्‍की मिलती है. 
चैत्र नवरात्रि के 9 दिन पूरे होने के बाद घर में कन्या पूजन जरूर करें. कन्‍याओं को सम्मानपूर्वक भोजन कराएं और सामर्थ्‍यनुसार दक्षिणा दें. इससे घर के सारे वास्‍तु दोष दूर होते हैं.
नवरात्रि के दिनों में किसी शिव मंदिर में जाएं पूरे मंदिर में झाड़ू लगाकर उसे साफ करें वहां शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाते हुए अच्छी तरह से अभिषेक करें तत्पश्चात शुद्ध जल से स्नान करें और शिवजी की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से पूजा-आरती करें रात में 10 बजे के बाद आम की लकड़ी पर अग्नि प्रज्वलित कर "ऊँ नम: शिवाय" मंत्र का उच्चारण करते हुए 108 आहुति शुद्ध घी से दें नवरात्रि से आरंभ कर इस विधि को 40 दिनों तक नित्य इसी मंत्र का पांच माला का जप शिव जी के सम्मुख करते रहें इस क्रिया से आपकी सर्वमनोकामना बहुत जल्दी पूर्ण होगी,
पूजा के समय एक गुलाब के फूल पर कपूर की एक टिक्की रख कर माता रानी के सामने रख दें फिर महालक्ष्मी मंत्र की 6 माला का जाप करें इसके बाद शाम के समय गुलाब के फूल को तो देवी मां को अर्पित कर दें और कपूर की टिक्की को जलाकर आरती करें  इससे आपके सभी धन संबंधी कष्ट दूर हो जाएंगे,
नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है इस दिन इमली के पेड़ की एक डाल काट कर लाएं और फिर डाल हाथ में रखकर महालक्ष्मी मंत्र का 11 बार जाप करें। जाप करने के बाद इस डाल को अपने धन रखने स्थान अथवा तिजोरी में रख दें इसी मां लक्ष्मी की आप पर खूब कृपा बरसेगी,
जिन लोगों को पैसे की कमी के साथ ही व्यापार या नौकरी में मनमाफिक सफलता नहीं मिल पा रही है उन्हें एक पान के पत्ते की दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर उसे मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करना चाहिए फिर रात में सोते समय इस पत्ते को सिरहाने रख कर सो जाएं अगली सुबह देवी के किसी मंदिर के पीछे उस पान के पत्ते को रख आएं इससे आपको व्यापार या नौकरी में सफलता मिलने के साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर होगी,
नवरात्रि के दौरान किसी दिन मां दुर्गा की पूजा के दौरान सुबह एक पान के पत्ते पर गुलाब की थोड़ी सी पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा के चढ़ा दें ध्यान रहे कि गुलाब लाल रंग का ही होना चाहिए इस उपाय को करने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा इस उपाय से मां अम्बे ही नहीं लक्ष्मी माता भी प्रसन्न होती हैं,
नवरात्रि के दौरान आप श्रीयंत्र, चांदी का सिक्का और कुबेर यंत्र खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है इनकी पूजा करें। इसके बाद इसे तिजोरी में रख दें ऐसा करने से कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होगी,
नवरात्रि में हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें ऐसा नवरात्रि में हर दिन करें इससे आ​र्थिक संकट दूर होते हैं घर में सुख-समृद्धि आती है नवरात्रि में पूजा करते समय दीपक में चार लौंग, घी और बत्ती डालकर जलाएं नवरात्रि के दौरान हर दिन सुबह और शाम घी का दीपक जलाएं इससे आपको बिजनेस या जॉब में सफलता मिलेगी,
नवरात्रि में शंख की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसा माना जाता है कि शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय हुई थी। शंख की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है,
मित्रों चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए उनका प्रतीक मानी जाने वाली कौड़‍ियों की पूजा करनी होगी ध्‍यान रखें कि भूरी, सफेद, पीली और काली किसी भी कौड़ी को न चुन लें अपनी आर्थिक संबंधी समस्‍या के मुताबिक ही कौड़‍ियों का प्रयोग करें अन्‍यथा इसका लाभ नहीं मिलता,
तमाम मेहनत के बाद भी आपको लाभ मिलते-मिलते रह जाता है इस पर‍िस्थिति में पीली कौड़ी का प्रयोग करें इसके लिए साधक को चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां लक्ष्‍मी को प्रणाम करके पीले रंग के कपड़े में पीले रंग की 7  कौड़‍ियां रखें इसके बाद इसे तिजोरी में या जहां-कहीं भी पैसे रखते हों, उस स्‍थान पर रख दें साथ ही मां लक्ष्‍मी को प्रार्थना करें कि वह आपके जीवन में धन-समृद्धि की वर्द्धि होगी,
अगर भक्त के जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी चल रही है तो उसे मां दुर्गा के बीज मंत्र- 
'ऊं ह्रीं दुं दुर्गायै नम: "
का जाप करना चाहिए जाप की संख्या 108  या इससे अधिक होनी चाहिए फिर भगवान शिव पर दही अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं ,
नवरात्रि के दौरान अगर घर में तुलसी का पौधा लगाया जाए तो यह बेहद ही शुभ होता है अगर आपके घर में यह पौधा पहले से ही है तो एक सिक्का लेकर अपनी मन्नत मांगे। फिर उस सिक्के को पौधे की मिट्टी में दबा दें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको काम में सफलता हासिल होगी, 
नवरात्रि में कौड़ियों भी देती है अनगिनत लाभ ,,
अपने घर की नकारात्‍मकता उर्जा को भी दूर करती हैं कौड़ियों,इसके लिए घर के मुख्‍य द्वार पर लाल रंग के कपड़े में 11 कौड़‍ियां बांधकर टांग दें ऐसा करने से घर में धन-वैभव तो आएगा ही साथ ही यह बुरी नजर से भी बचाव करती है कहा जाता है कि यह नकारात्‍मकता को दूर करने का भी सार्थक उपाय है इसके अलावा पीले रंग की एक कौड़ी लेकर आप इसे ताबीज के रूप में भी पहन सकते हैं इससे निगेटिव ऊर्जा आपको छू भी नहीं सकती, 
आपके घर में किसी के भी पास कभी भी धन की कमी न हो किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान न हो तो इसके लिए आप हरे रंग के कपड़े में पीले रंग की  11 कौड़‍ियां रखकर घर की उत्‍तर दिशा में छिपा दें ऐसा करने से भगवान कुबेर अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं उनकी कृपा से घर-पर‍िवार में कभी भी धन की कमी नहीं होती लेकिन ध्‍यान रखें कि कौड़‍ियां किसी को दिखाकर या बताकर नहीं रखनी है,
अगर आपको व्‍यवसाय में लगातार नुकसान हो रहा है या फिर नौकरी करते हैं और आय संबंधी परेशान‍ियां झेलनी पड़ रही हैं ऐसे में आपको बस इतना करना है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन सफेद रंग की 11 कौड़‍ियों को पीले रंग के कपड़े में बांधकर रखना है इसे आप जहां भी धन रखते हों उसी स्‍थान पर रखना है मां लक्ष्‍मी को प्रणाम करें और प्रार्थना करें कि वह आपके आय में वृद्धि करें व्‍यवसाय में लाभ द‍िलाएं,
देवी मां को लाल रंग बेहद प्रिय है ऐसे में मां को लाल रंग का कपड़ा पहनाएं साथ ही लाल पुष्प भी अर्पित करें मान्यता है कि अगर ऐसा किया जाए तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं,
नवरात्रि के पहले दिन घट स्‍थापना की जाती है. याद रखें कि यह कलश स्थापना ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व कोण में करें. वास्‍तु शास्‍त्र के में ईशान कोण को पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ और उत्तम माना गया है. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है,
अपने घर के पूजा स्थान में भगवती दुर्गा, भगवती लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना करके उनको फूलों से सजाकर पूजन करें,
नवरात्रि में प्रवेश द्वार पर लक्ष्मीजी के पैर का निशान बनाएं ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सुख-शान्ति और समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही नवरात्रि के दिनों में आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वारा पर बांधने से घर में होने वाली सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है,
नवरात्रि के 9 दिनों में से एक दिन मां लक्ष्मी मंदिर जाएं, पूजा के दौरान केसर के साथ पीले चावल को माता को अर्पित करें, मान्यता है कि ऐसा करने से घर में आ रही बाधा दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी का आशिर्वाद मिलता है,
मनचाही इच्छा की प्राप्ति के लिए
नवदुर्गा की पूजा के दौरान माता को शहद और इत्र लगाएं। मां की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी और आपकी हर इच्छा पूरी होगी,
धन की प्राप्ति के लिए
गुलाब के 7 फूल मां दुर्गा को अर्पित करें और लाल रंग के आसन पर बैठकर मां दुर्गा की आराधना करें,
बांधा दुर करने के लिए,
नवरात्रि के 9 दिनों में से एक दिन मां लक्ष्मी मंदिर जाएं। पूजा के दौरान केसर के साथ पीले चावल को माता को अर्पित करें, मान्यता है कि ऐसा करने से घर में आ रही बाधा दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी का आशिर्वाद मिलता है,
रोगों से मुक्ति के लिए
मां शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाएं, समस्त रोगों से मुक्ति मिलेगी,
लंबी उम्र की प्राप्ति के लिए,
माता ब्रह्मचारिणी को शक्कर का भोग लगाएं, मां से लंबी उम्र का वरदान मिलेगा,
सुख की प्राप्ति के लिए
देवी चंद्रघंटा की पूजा करने के बाद दूध का भोग लगाएं, सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी और घर से कलह भी दूर होता है,
मनोबल बढ़ाने के लिए,
देवी कुष्मांडा को मालपुआ का भोग लगाएं, मनोबल बढ़ा-चढ़ा रहेगा,
बुद्धि और ज्ञान की प्राप्त के लिए
नवदुर्गा को केले का भोग लगाएं, इससे आपकी बुद्धि का विकास होगा,
सौंदर्य की प्राप्ति के लिए,
मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाएं, इससे सुंदर रंग-रूप की प्राप्ति होती है,
कारोबार में लाभ के लिए,
नवरात्र के शनिवार को सूर्योदय के पहले पीपल के 11 पत्ते लेकर उन पर राम-राम लिखकर इन पत्तों की माला बनाकर इसे हनुमानजी को पहना दें,,, कारोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी,
कर्ज़ मुक्ति के लिए,
मां के श्री चरणों में 108 गुलाब या रक्त पुष्प (लाल कनेर, गुड़हल) के फूल अर्पित करें और घी का दीपक जलाकर मां का ध्यान करें ,पूजा के बाद मसूर को अपने ऊपर से 7 बार वारकर किसी भी सफाई कर्मचारी को दान दें,
मां भगवती की कृपा पाने के लिए,
नौ दिनों तक माता का व्रत रखें अगर शक्ति न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें ,मां भगवती की कृपा जरूर प्राप्त होगी,
आपदा विपदा से छुटकारा पाने के लिए,
नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योत अवश्य जलाएं,
और अधिक से अधिक नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप अवश्य करें,
नवरात्रि मेंइन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए जिससे मां की कृपा बनी रहे,
ध्यान रहे मित्रों पूजन में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना उत्तम होता है आसन लाल रंग का और ऊनी होना चाहिए बाकी सभी कई तरह की साधनोऔ में आसान और पुजा सामग्री बदल भी जाती है ,
लाल रंग का आसन न होने पर कंबल का आसन इतनी मात्रा में बिछाकर उस पर लाल रंग का दूसरा कपड़ा डालकर उस पर बैठकर पूजन करना चाहिए,
पूजा पूरी होने के पश्चात आसन को प्रणाम करके लपेटकर सुरक्षित जगह पर रख दीजिए,
 पूजा के समय लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है लाल रंग का तिलक भी जरूर लगाएं लाल कपड़ों से आपको एक विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है, बाकी दिशा काल समय पर यह सब चेंज या बदल भी जाती है मां को प्रात: काल के समय शहद मिला दूध अर्पित करें, पूजन के बाद इसे ग्रहण करने से आत्मा व शरीर को बल प्राप्ति होती है यह एक उत्तम उपाय है, आखिरी दिन घर में रखीं पुस्तकें, वाद्य यंत्रों, कलम आदि की पूजा अवश्य करें,
अष्टमी व नवमी के दिन कन्या पूजन करें,
#श्री दुर्गा सप्तशती विधान,
मित्रों शास्त्रों में कहा गया है कि स्तुतियों में ‘दुर्गा सप्तशती’ सबसे अधिक व तत्काल फल देने वाली है नवरात्रों में दुर्गा सप्तशती की पूजा से कई गुणा फल अधिक मिलता है
पारिवारिक संकट आने पर दुर्गा सप्तशती का तीन बार पाठ करायें या करें,
यदि घर में कोई तकलीफ पा रहा हो तो पांच बार दुर्गा सत्पशती का पाठ करें,
यदि परिवार में कोई भय पैदा करने वाला संकट आया है तो सात बार पाठ करें,
परिवार की सुख समृद्धि के लिये नौ बार पाठ करें,नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,,
धनवान बनने के लिये ग्यारह बार पाठ करें, 
मनचाही वस्तु पाने के लिये बारह बार पाठ करें,
घर में सुख शांति व श्री वृद्धि के लिये पन्द्रह बार पाठ करें,
पुत्र-पौत्र, धन-धान्य व प्रतिष्ठा के लिये सोलह बार पाठ करें,
यदि परिवार में किसी पर राजदंड, शुत्र का संकट या मुकदमें में फंस गये हो तो (18)अठारह बार पाठ करें,
जेल से छुटकारा पाने के (अगर निदोष हैं) लिये(25) पच्चीस बार पाठ का विधान है,
शरीर में कोई घाव-फोड़ा आदि हो गया हो या आपरेशन कराने की नौबत आ गयी हो तो तीस बार पाठ कराने से फायदा होता है,
भयंकर संकट, असाध्य रोग, वंशनाश या धन नाश की नौबत आये तो सौ बार सत्पशती का पाठ करायें सौ बार पाठ को ही शतचण्डी पाठ कहते हैं,
एक हजार पाठ कराने वाले यजमान को मुक्ति मिल जाती है इसे ही सहस्त्रचण्डी पूजा कहते हैं,
अध्याय 1 इसके पाठ से सभी प्रकार की चिंता दूर होती है एवं शक्तिशाली से शक्तिशाली शत्रु का भी भय दूर होता है शत्रुओं का नाश होता है,नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,,
अध्याय 2 इसके पाठ से बलवान शत्रु द्वारा घर एवं भूमि पर अधिकार करने एवं किसी भी प्रकार के वाद विवाद आदि में विजय प्राप्त होती है,
अध्याय 3 तृतीय अध्याय के पाठ से युद्ध एवं मुक़दमे में विजय, शत्रुओं से छुटकारा मिलता है,
अध्याय 4 इस अध्याय के पाठ से धन, सुन्दर जीवन साथी एवं माँ की भक्ति की प्राप्ति होती है,
अध्याय 5 इस अध्याय के पाठ से भक्ति मिलती है, भय, बुरे स्वप्नों और भूत प्रेत बाधाओं का निराकरण होता है,
अध्याय 6 इस अध्याय के पाठ से समस्त बाधाएं दूर होती है और समस्त मनवाँछित फलो की प्राप्ति होती है,
अध्याय 7 इस अध्याय के पाठ से ह्रदय की समस्त कामना अथवा किसी विशेष गुप्त कामना की पूर्ति होती है,
अध्याय 8 इस अध्याय के पाठ से धन लाभ के साथ वशीकरण प्रबल होता है,
अध्याय 9 इस अध्याय के पाठ से खोये हुए की तलाश में सफलता मिलती है, संपत्ति एवं धन का लाभ भी प्राप्त होता है,
अध्याय 10 इस अध्याय के पाठ से गुमशुदा की तलाश होती है, शक्ति और संतान का सुख भी प्राप्त होता है,
अध्याय 11 ग्यारहवें अध्याय के पाठ से किसी भी प्रकार की चिंता, व्यापार में सफलता एवं सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है,
अध्याय 12 इस अध्याय के पाठ से रोगो से छुटकारा, निर्भयता की प्राप्ति होती है एवं समाज में मान-सम्मान मिलता है,नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,,
अध्याय 13 इस अध्याय के पाठ से माता की भक्ति एवं सभी इच्छित वस्तुओं की प्राप्ति होती है,
#नवरात्रि को क्या नहीं करना चाहिए,,
नवरात्रि में देवी के विभिन्न रुपों की पुजा की जा सकती है नवदुर्गा,महासिद्धविधा ,महा अष्टलक्ष्मी,या त्रिदेवों में किसी की भी या इतर योनी साधनाएं आदि की अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इन दिनों भक्त व्रत रखकर माता की आराधना करते हैं। नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन से दूर रहे,
#लहसुन और प्याज तामसिक भोजन होता है इसके सेवन से मन की एकाग्रता भंग होती है, वह मानसिक थकान होता है,इस लिए नवरात्रि में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए,
#बाल कटवाना नहीं चाहिए,
नवरात्रि में बाल कटवाना और सेविंग नहीं करना चाहिए, मान्यता है कि कटिंग से धन होती है, वह लक्ष्मी देवी नाराज होती है,
#नाखून काटना
ज्योतिष शास्त्रों के और सनातनी मान्यता के मुताबिक नवरात्रि में नाखून काटने की मनाह है, मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा क्रोधित हो जाती हैं, उनके क्रोध से जातकों को कष्ट का सामना करना पड़ता है,
#नोट,मां दुर्गा को तुलसी दल और दूर्वा चढ़ाना निषिद्ध है,
मित्रों किसी भी प्रकार की शंका निवारण के लिए दिन में बारह बजे से शाम पांच बजे तक कोल या मेसेज कर सकते हैं 9829026579वाटस अप 861983810 कोलिंग,, नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,,
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🌹

Tuesday, March 15, 2022

होली के टोटके और उपाय भाग दो

मित्रों आप सभी को होली और रंग पंचमी, शीतला सप्तमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई मित्रों जैसा हमने पिछले पोस्ट में कुछ विधान बताये थे अब आगे नादान बालक की कलम से अभी आगे बहुत कुछ है दो(2) अप्रैल से चैत्र के नवरात्रि भी शुरू हो रहे इस नवरात्रि पर भी कईयों की किस्मत बदलेगी, वो पोस्ट भी बहुत जल्द पोस्ट होगी,अभी होली विशेष, मित्रों होलिका की रात 12:00 बजे किसी पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और उसकी सात परिक्रमा करें और अपने सुखमय जीवन के लिये प्रार्थना करें कि मेरे और मेरे अपनों के जीवन में आने वाले सभी परेशानियां दूर हो होलिका के दिन ही होलिका दहन के समय परिवार के सदस्यों को सात या तीन (,7,3)परिक्रमा करनी चाहिए इससे स्वास्थ्य और धन लाभ के योग बनते हैं होलिका दहन के बाद में गुलाल रंग खेलने से पहले देवी देवताओं को होली खिलाये

ये दुसरे दिन सुबह भी कर सकते हैं लाल गुलाल से होलिका के अगले दिन होलिका की भस्म से पुरुष तिलक करें और महिलाएं गर्दन पर राख को मले इससे बुरी नजर से रक्षा होती है और स्वस्थ लाभ भी मिलता है होलिका दहन के समय उसमें कपूर डाले ताकि आस-पास के जवान कीटाणु नष्ट हो जाए होलिका के दिन दूसरे दिन जल्दी उठे स्नान करें और शिव मंदिर जाएं एक पान प्रसाद सुपारी हल्दी के घाट रखें भोलेनाथ को अर्पण करें और पास में देशी घी का दिपक जलाए और अपने सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना करें होली की रात एक काला कपड़ा ले उस में काले तिल ,7 लोग और एक सुपारी, 50 ग्राम पीली सरसों और थोड़ी सी मिट्टी लेकर पोटली बना लें अपने ऊपर सात(7) बार-वार के होलिका दहन के समय डाल दें ऐसा माना भी जाता है और निजी अनुभव भी है हमारा इससे आपके सारे कष्ट दूर होंगे ,होली के दिन नो नींबू की माला बनाएं इस माला को बाबा भैरवनाथ को पहनाये और अपने और अपने परिवार के लिए सुखमय जीवन के लिये प्रार्थना करें, इससे आपके आर्थिक संकट भी दूर हो जायेगे ,उड़द की दाल से निर्मित दही बड़े और जलेबी लेकर होली के दिन सात(7) सफाई कर्मचारियों को दान करें इससे आपको स्वस्थ लाभ और आपकी परेशानियों से दुर होने का प्रबल योग बनेगा, मित्रों इस दिन बहने गोबर के उपले बनाकर अपने भाइयों को ऊपर वार दे और होलिका में दहन में कर दे संकट से मुक्ति मिलती है , मित्रों इसी दिन मनचाहे वरदान के लिए बाबा हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, आपकी सारी मनोकामना शीघ्र पूरी होगी, होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से चढ़ाए. वहीं घर के समीप मौजूद शिवालय में जाकर भगवान शिव को पंचमेवा की खीर चढ़ाएं, जल्द ही मनोकामना पूरी होगी ,मनचाही नौकरी पाना हो तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें जिसके बाद घर लौट आए, पर मित्रों  ध्यान रहे कि, घर लौटते समय दोबारा पीछे मुड़कर न देखें. यह उपाय श्रद्धापूर्वक करें, सफल होने के बाद शीघ्र ही आपकों रोजगार प्राप्त होगा, व्यापार में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें व्यवसाय में लाभ होगा , होली के दिन एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें संभव हो सके तो स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें उपाय सच्चे मन से करें  लाभ में दिन दूगनी रात चौगुनी वृद्धि होगी ऐसा हमारा विश्वास है , मित्रों घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी से भिगोई हुई दो लौंग, कए बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए साथ ही होली की ग्यारह ( 11) परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए, अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढ़ा खोदकर उसमें ग्यारह (11) अपनी समस्याओं से निजात पाने की प्रार्थना करके कौड़ियां दबा दे अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी , और मित्रों यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आंए और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें, सरसों के तेल का दीपक जलाएं माना जाता है कि इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी, बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें फिर वापिस घर आ जाएं किंत ध्यान रहे,वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें , और आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति कीर प्रार्थना करें फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चंदन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढ़ा खोदकर दबा दें माना जाता है कि इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है,ऐसा हमने पहले के भाग में बताया है, और मित्रों आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के उपर से उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाता है, होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है, शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें प्रार्थना के बाद पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें ,शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी औश्र हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी व हल्दी की गांठ राखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं यहीं उपाय दूसरे दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपय करते रहें। माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बन जाएंगे , मित्रों होली से शुरु करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है , गरीबी दूर करने के लिए
: एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल , 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्रम सरसों और थोड़ी सी मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें, फिर इसे अपने पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डाल दें,  होलिका दहन के समय जो अंगार जलती है, उसमें पापड़ सेंककर खाएं इससे शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है , होलिका दहन की रात को आपको काकजंघा, तगर और केसर लेना है और उसको एक कटोरी में रख ले और फिर इसको अभिमंत्रित कर ले अभिमंत्रित कैसे करें हम आपको वो बता देते हैं जो सामग्री हमने आपको बताई इसको अपने हाथ में ले ले और मंत्र का जाप कर ले
मंत्र को आप 11, 21, 108 जितनी बार चाहे अपने सामने रख कर करे माला से या बिना माला के भी आप जाप कर सकते हैं,
मंत्र: क्लीं कामदेवाय फट स्वाहा:
इस मंत्र से काकजंघा, तगर और केसर को अभिमंत्रित करना है फिर होली वाले दिन इसको अबीर या गुलाल में मिला कर आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के सिर पर डाल सकते है या जिसको भी वश में करना है उसके ऊपर डाल सकते है। यह तरीका बस स्त्री के ऊपर ही लागू होगा, गलत प्रयोग के दुष्परिणाम भी मिलते हैं यह हमेशा ध्यान रखें, यदि आपके घर में अक्सर लड़ाईयां होती रहती है तो आपक होलिका दहन के समय दो घी में भीगी हुई लौंग, एक बताशा और एक पान पत्ता अर्पित करें और दूसरे दिन उसी स्थान से होलिका की राख को लेकर घर में आएं इसके बाद एक लाल रंग का नया कपड़ा लेकर उसे राख को उसमें भर दें और किसी सुरक्षित स्थान पर उस राख को रख दें ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी, अगर आपको नौकरी में प्रमोशन न मिल रहा है या फिर आपकी अपने बॉस से नहीं बन रही है तो आप होलिका दहन के बाद रात के समय उस स्थान पर जाएं और होलिका की राख से अपने बॉस का नाम लिखें इसके बाद यदि आप संभव हो तो अपने बॉस की फोटो पर होलिका की राख लगाकर किसी भारी वस्तु से दबा दें ऐसा करने से आपके बॉस और आपके बीच के रिश्ते सुधर जाएंगे, नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी मित्रों यदि आप धन चाहते हैं तो इसके लिए किए जाने वाले टोटकों के लिए भी होली का दिन उपयुक्त है होली की रात आप अपने घर में एकांत स्थान पर बैठ जाएं और कमल की माला से निम्न मंत्र का जाप करें। इस उपाय से आपके धन में वृद्धि होगी , मंत्र - ऊं नमो धनदाय स्वाहा , मित्रों उपाय और टोटके और मंत्र विधान  तो और भी कई है पर सभी विश्वास पर निर्भर है आगे जैसी मां बाबा की कृपा और इच्छा नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,,
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🌹🙏

होली पर मिलेगी तंत्र क्रिया से मुक्ति भाग एक

मित्रों आप सभी को जय मां बाबा की और होली और रंगपंचमी, शीतला सप्तमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई मित्रों यू तो हम होली हो या कोई और पर्व साधारण सरल टोटके हमेशा आमजन के लिए देते हैं जो बिना किसी के गुरू के आमजन कर सके और अपना जीवन खुशहाल बना सके, मित्रों आप सभी से हमारा अनुरोध है आप सभी रोज दो मुट्ठी अनाज पक्षियों को और रोजाना एक एक  रोटी नंदी और गौमाता और आवारा कुत्तों को जरूर ताकि हमारे द्वारा दिए गये उपायों से आपकी उन्नति होती रहे नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी अभी बहुत कुछ है ,होली 17मार्च को है कहीं कहीं 18 मार्च की भी हो सकती है समय दिशा काल के हिसाब से ,, होलिका दहन मुर्हुत

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
फांगुन पूर्णिमा 2022
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ  मार्च 17,2022 को 13.30 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त मार्च 18,2022 को 12.48 बजे
होलिका दहन मार्च 17,2022
होलिका दहन का समय 06:33से10:05तक
मित्रों होली के दिन कई टोटके और साधनाएं और अपने मंत्र विधानों को पुनश्चरण किया जाता रहा है इस दिन श्मशानी साधनाएं भी की जाती है और अपनी आराध्य की साधारण और त्रीव साधनाएं की जा सकती है , कुछ साधनाएं होली से शुरू होकर नवरात्रि की दशमी तक भी चलती है इन दिनों आपको सात्विक रहना होता है होली के दिन कोई भी उपाय या क्रिया करे तो आपको मंधपान और मांसाहार का प्रयोग नहीं करना है तभी क्रिया सफल हो पाती है तो अब आपको उपाय और टोटके का विधान बताते हैं जो जगजाहिर है और हर बार हम उनको देते हैं आज पोस्ट लम्बी होगी पर आज इसको एक ही भाग में देने की कोशिश करेंगे, सभी प्रयोग करने से पहले आपको होलिका दहन के पूर्व स्नान कर शुद्ध, स्वच्छ वस्त्र धारण कर एक श्रीफल और सरसों (राई) नमक नींबू की एक पोटली बना लिजिए कागज़ या लाल कपड़े से और उसको अपने एवं परिवार के सदस्यों के ऊपर से 7 बार घड़ी की सुई की दिशा में उतारें (क्लाक वाइज)यदि किसी सदस्य को अधिक परेशानी है तो उनके लिए अलग से सारी समाग्री उतारें ,अब अपने आराध्य देवी देवता का ध्यान करके अपनी समस्या को उन्हें बताकर उस पोटली को होलिका में डाल दें एवं होलिका की सात(7) परिक्रमा करके समस्याओं दूर करने की प्रार्थना करें एवं अपने एवं ‍परिवार के लिए स्वास्थ्य, यश, दीर्घायु, धन, लाभ आदि की कामना करके हाथ जोड़कर प्रणाम करें तथा घर आकर अपने आराध्य देवी देवता को प्रणाम करें तथा घर के सभी बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लें भगवान को फल‍, मिष्ठान्न आदि का यथाशक्ति भोग लगाकर स्वयं ग्रहण करें,,बस इस दिन आपको शुद्धता, पवित्रता का विशेष ध्यान रखें, और बड़ी गोपनीयता के साथ इन सभी विधानों का प्रयोग अपनी सफलता के लिए करे अति आवश्यक है बिना किसी को भी बताए यह सभी क्रियाएं करनी चाहिए और हां जैसा हमने ऊपर लिखा है उस दिन किसी प्रकार का नशा या मांसाहार का प्रयोग नहीं करना चाहिए,
मित्रों किसी भी सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें और गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाएं ,और होलिका दहन केबाद राख को घर लेकर आना है जिसके कई प्रयोग है जो इसी पोस्ट में आपको विस्तार से बताये जायेंगे होलिका के दुसरे  दिन राख लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रखने से बेकार खर्च रुक जाते हैं, अपने दांपत्य जीवन में शांति के लिए होली की रात उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल के ढेर पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें। इसके बाद केसर का तिलक कर घी का दीपक जलाकर पूजन करें ,और जल्द #विवाह के लिए होली के दिन सुबह एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और बिना पलटे घर आ जाएं अगले दिन भी यही प्रयोग करें, बुरी नजर से बचाव के लिए गाय के गोबर में जौ, अरसी और कुश मिलाकर छोटा उपला बना कर इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें ,होलिका दहन की रात तगर, काकजंघा, केसर को “क्लीं कामदेवाय फट् स्वाहा” मंत्र से अभिमंत्रित कर होली के दिन इसे अबीर या गुलाल में मिलाकर किसी के सिर पर डालने से वह वश में हो जाता है यह प्रयोग सोच समझकर करें हम हमेशा वशीकरण मारण मोहन उच्चाटन के खिलाफ है पर ये विधान पति पत्नी के लिए उपयुक्त है दुष्प्रयोग के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे हमारा कार्य केवल जानकारी देना है,  होली की रात “ॐ नमो धनदाय स्वाहा” मंत्र के जाप से धन में वृद्धि होती है ,21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात शिवलिंग पर चढ़ाने से व्यापार में लाभ होता है , मित्रों #उधार की रकम वापस पाने के लिए होलिका दहन स्थल पर अनार की लकड़ी से उसका नाम लिखकर होलिका माता से अपने धन वापसी का निवेदन करते हुए उसके नाम पर हरा गुलाल छिड़कने से लाभ होगा,होली की रात 12 बजे किसी पीपल वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाने और सात परिक्रमा करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं , गोमती चक्र, कौ‍ड़ियां और बताशे जलती होली में स्वयं पर से उतार कर डालने से भी जीवन की हर बाधा स्वाहा हो जाती है ,भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक होता है, होलिका की राख को एक पोटली बनाकर तिजोरी या फिर ऐसी जगह रख दें जहां पर आप अपना धन रखते हों, ऐसा करने से संचित धन बढ़ता है, मित्रों किसी को टोने टोटके का भय होने पर इस राख से तिलक भी लगा सकते हैं, इससे आत्मबल मिलता है, होलिका की राख बहुत पवित्र और शुभ होती है। राख को माथे पर लगाना से सभी देवी-देवता संतुष्ट होते हैं ,इस राख को लगाने का एक नियम है इसे बाईं ओर से दाईं ओर लगाएं। इस रेखा को त्रिपुंड कहा गया है जिसके स्वामी महादेव, महेश्वर और शिव हैं, इसे लगाने से रोग, शोक, भय दूर होता है, बात विश्वास और आस्था की करके देखना फलश्रुति जरुर प्राप्त होती बाकी जेसी मां बाबा की कृपा और इच्छा नादान बालक की कलम से आगे और भी बहुत कुछ है, होलिका दहन की राख में थोड़ी सी राई और नमक मिलाकर उसको किसी साफ बर्तन में रख दें, इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी ,साथ ही आपका बुरा समय भी खत्म हो जाएगा, ऐसी मान्यताएं हैं, वास्तुदोषों से मुक्ति पाने के लिए होली दहन के अगले दिन आप सर्वप्रथम अपने इष्ट देव को गुलाल अर्पित कर अपने निवास के ईशान कोण पर पूजन कर गुलाल चढ़ायें, यह उपाय करने से आपका घर वास्तुदोष से मुक्त हो जायेगा, यदि किसी के उपर कोई भय का साया है तो वह होली पर एक नारियल, एक जोड़ा लौंग व पीली सरसों इन सभी वस्तुओं को लेकर पीडि़त व्यक्ति के उपर से इक्कीस (21) बार उतार होलिका में डाल दिजिए और प्रार्थना कर लिजिए, मान लिजिए मित्रों अगर आपको राज्यपक्ष से बाधा आ रही है तो आप होलिका के उल्टे फेरे प्रारम्भ करें यह कोई गलत नहीं है प्रत्येक फेरे की समाप्ति पर आक की जड़ जलती होली में फेंके और अपनी समस्याओं से अवगत कराये इस उपाय को करने से आपको राज्य पक्ष से मिलने वाली सारी बॉधायें समाप्त हो जायेगी, और मित्रों अगर किसी मां बहन बेटी को शंका हो अपने पति पर की वो किसी और के चक्कर में हैं तो यह उपाय जरुर करे यानि किसी का पति दूसरी महिला के सम्पर्क में रहता है, तो आप होली पर उपरोक्त सामग्री अर्पण करें और सात( 7) बार होली की जलती आग की परिक्रमा करें परिक्रमा करते समय 1 गोमती चक्र अपने पति का नाम लेकर आग में डालें ऐसा करने से महिला का पति उसके पास वापस लौट आयेगा और उनकी शंका भी समाप्त हो जायेगी , यदि कोई  आपका अपना कहना नहीं मानता या आपका शत्रु ही बन गया हो तो उसका नाम लेते हुए होलिका की रात,लाल चंदन की माला से इस मंत्र का जाप करें- ओम् कामदेवाय विद्महे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग प्रचोदयात!!
मित्रों दुकान,आफिस,फैक्ट्री या मकान में अक्सर होने वाली या अचानक चोरी या नुकसान के बचाव हेतु सूखा नारियल और तांबे का पैसा घर या दुकान में सात बार चारों कोनों में घुमा कर होलिका में डालें,  होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें मान्यता के अनुसार ऐसा करने से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है , यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा,  होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामनापूरी हो जाती है, यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भर दें  उसी में थोड़ा सा गुड डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें मान्यता के अनुसार ऐसा करने से राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाता है, धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव के लिए मां बाबा से प्रार्थना करें , जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दे यह किया पुणे आस्था और श्रद्धापूर्वक करें, माना जाता है कि ऐसा करने से धन हानि नहीं होगी,अगर मित्रों आपके घर, दुकान, प्रतिष्ठान को नजर लग गई हो या प्रतिद्वंदी ने कुछ करा दिया हो तो, होलिका दहन की शाम मुख्य द्वार की दहलीज पर लाल गुलाल छिड़कें,उस पर आटे का दोमुखी दिया,थोड़ा सा सरसों का तेल डाल कर जलाएं। समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना करें और और इस दीपक भी  ठंडा होने पर होलिका में डाल आएं लाभ होगा, कमल गटटे् की माला से ओम् महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें यही माला धारण करके होलिका के निकट देसी घी का दीपक जलाकर आर्थिक संपन्नता की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होता है, यदि आपको लगता है कि बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो देसी घी में भीगे पांच लौंग,एक बताशा,एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें दूसरे दिन वहां की राख ला के ताबीज में भर के बच्चे को पहनाएं ,और यदि आपके घर को बुरी नजर लग गई है उसे उतारने का यह स्वर्णिम अवसर है देसी घी में भीगे दो लौंग,एक बताशा,मिश्री,एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें दूसरे दिन वहां की राख लाकर लाल कपड़े में बांध के घर में रखें ,यह उपाय हमने ऊपर भी दिया है कि यदि कोई आपकी धन वापसी में बेईमानी कर रहा है और आप मुकदमे में नहीं पड़ना चाहते तो होलिका दहन स्थल पर धन न लौटाने वाले का नाम जमीन पर अनार की लकड़ी से त्रिकोण के अन्दर लिखें और उस पर हरा गुलाल छिड़क दें होलिका माता से धन वापसी की प्रार्थना करें अगले दिन वहां से राख उठा के जल में उस व्यक्ति का नाम लेते हुए प्रवाहित कर दें, आपके पैसे आने की संभावना बढ जायेगी, और यदि कोई बहुत बीमार है या दवा नहीं लग रही तो एक मुट्ठी पीली सरसों,एक लौंग,काले तिल,एक छोटा टुकड़ा फिटकरी,एक सूखा नारियल लेकर उस पर 7 बार उल्टा घुमा के होलिका में दहन कर दें, दांपत्य जीवन में मिठास लाने के लिए रुई की 108 बात्तियां  देसी घी में भिगोकर के होलिका में संबंध सुधार की अनुनय सहित एक एक करके परिक्रमा करते हुए डालें यह उपाय माता -पिता अपने बच्चों, वर-वधु की फोटो पर घुमा कर भी कर सकते हैं ,यदि आपको लगता है कि किसी ने आपके ऊपर तांत्रिक अभिचार किया हुआ है जिसके कारण आपकी प्रगति ठप्प हो गई है तो देसी घी में भीगे दो लौंग,एक बताशा,एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें। दूसरे दिन वहां की राख ला के शरीर पर मलें और नहा लें तांत्रिक अभिचार दूर हो जाएगा, मित्रों अगर कोई असाध्य बीमारी हो जाए जो किसी भी उपाय से सही नहीं हो रही है तो होली की रात को तुलसी की माला से
 “ऊँ नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा” 
मंत्र का जाप करें जल्दी ही बीमारी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी होली के दिन एक साबुत पान डंण्डल सहित, गुलाब का फूल और कुछ बताशे रोगी के ऊपर से इक्कावन (51 )बार उतार कर चौराहे पर रखने से भी रोगी तुरंत ठीक हो जाता है, . मित्रों यदि आप अक्सर पैसों से परेशान रहते हैं या फिर आपके घर में धन रूकता नहीं है तो आप होलिका दहन के बाद अगले दिन होलिका दहन की राख को लेकर आएं और उसे लाल कपड़े में सात गोमती चक्र के साथ बांधकर अपने धन वाले स्थान पर रख दें ऐसा करने से आपके पास धन रूकने लगेगा ऐसा माना जाता है, और हां मित्रों किसी के घर या दुकान में वास्तुदोष है तो यह उपाय कर सकता है होलिका दहन के बाद लाल रंग के कपड़े के पांच टुकड़े लें और उसमें होलिका दहन की राख भरें इसके बाद उसे पीले धागे से बांध लें पोटली बनाने के बाद पहली पोटली घर के मुख्य द्वार पर और बाकी चार पोटली घर के चारों कोनों में टांग दें। ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा और आप फिजुल खर्च से बच जायेंगे, उपाय तो और भी कई है मित्रों बाकी अगली पोस्ट में देते हैं नादान बालक की कलम से अभी बस इतना ही बाकी अगली पोस्ट में आगे जैसी मां बाबा की कृपा और इच्छा और आपकी आस्था श्रद्धा और विश्वास क्योंकि सब कुछ आपके विश्वास पर निर्भर है,,जय मां बाबा की मित्रों,,
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🌹🙏

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status