Tuesday, March 15, 2022

होली के टोटके और उपाय भाग दो

मित्रों आप सभी को होली और रंग पंचमी, शीतला सप्तमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई मित्रों जैसा हमने पिछले पोस्ट में कुछ विधान बताये थे अब आगे नादान बालक की कलम से अभी आगे बहुत कुछ है दो(2) अप्रैल से चैत्र के नवरात्रि भी शुरू हो रहे इस नवरात्रि पर भी कईयों की किस्मत बदलेगी, वो पोस्ट भी बहुत जल्द पोस्ट होगी,अभी होली विशेष, मित्रों होलिका की रात 12:00 बजे किसी पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं और उसकी सात परिक्रमा करें और अपने सुखमय जीवन के लिये प्रार्थना करें कि मेरे और मेरे अपनों के जीवन में आने वाले सभी परेशानियां दूर हो होलिका के दिन ही होलिका दहन के समय परिवार के सदस्यों को सात या तीन (,7,3)परिक्रमा करनी चाहिए इससे स्वास्थ्य और धन लाभ के योग बनते हैं होलिका दहन के बाद में गुलाल रंग खेलने से पहले देवी देवताओं को होली खिलाये

ये दुसरे दिन सुबह भी कर सकते हैं लाल गुलाल से होलिका के अगले दिन होलिका की भस्म से पुरुष तिलक करें और महिलाएं गर्दन पर राख को मले इससे बुरी नजर से रक्षा होती है और स्वस्थ लाभ भी मिलता है होलिका दहन के समय उसमें कपूर डाले ताकि आस-पास के जवान कीटाणु नष्ट हो जाए होलिका के दिन दूसरे दिन जल्दी उठे स्नान करें और शिव मंदिर जाएं एक पान प्रसाद सुपारी हल्दी के घाट रखें भोलेनाथ को अर्पण करें और पास में देशी घी का दिपक जलाए और अपने सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना करें होली की रात एक काला कपड़ा ले उस में काले तिल ,7 लोग और एक सुपारी, 50 ग्राम पीली सरसों और थोड़ी सी मिट्टी लेकर पोटली बना लें अपने ऊपर सात(7) बार-वार के होलिका दहन के समय डाल दें ऐसा माना भी जाता है और निजी अनुभव भी है हमारा इससे आपके सारे कष्ट दूर होंगे ,होली के दिन नो नींबू की माला बनाएं इस माला को बाबा भैरवनाथ को पहनाये और अपने और अपने परिवार के लिए सुखमय जीवन के लिये प्रार्थना करें, इससे आपके आर्थिक संकट भी दूर हो जायेगे ,उड़द की दाल से निर्मित दही बड़े और जलेबी लेकर होली के दिन सात(7) सफाई कर्मचारियों को दान करें इससे आपको स्वस्थ लाभ और आपकी परेशानियों से दुर होने का प्रबल योग बनेगा, मित्रों इस दिन बहने गोबर के उपले बनाकर अपने भाइयों को ऊपर वार दे और होलिका में दहन में कर दे संकट से मुक्ति मिलती है , मित्रों इसी दिन मनचाहे वरदान के लिए बाबा हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, आपकी सारी मनोकामना शीघ्र पूरी होगी, होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से चढ़ाए. वहीं घर के समीप मौजूद शिवालय में जाकर भगवान शिव को पंचमेवा की खीर चढ़ाएं, जल्द ही मनोकामना पूरी होगी ,मनचाही नौकरी पाना हो तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें जिसके बाद घर लौट आए, पर मित्रों  ध्यान रहे कि, घर लौटते समय दोबारा पीछे मुड़कर न देखें. यह उपाय श्रद्धापूर्वक करें, सफल होने के बाद शीघ्र ही आपकों रोजगार प्राप्त होगा, व्यापार में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें व्यवसाय में लाभ होगा , होली के दिन एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें संभव हो सके तो स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें उपाय सच्चे मन से करें  लाभ में दिन दूगनी रात चौगुनी वृद्धि होगी ऐसा हमारा विश्वास है , मित्रों घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी से भिगोई हुई दो लौंग, कए बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए साथ ही होली की ग्यारह ( 11) परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए, अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढ़ा खोदकर उसमें ग्यारह (11) अपनी समस्याओं से निजात पाने की प्रार्थना करके कौड़ियां दबा दे अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी , और मित्रों यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आंए और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें, सरसों के तेल का दीपक जलाएं माना जाता है कि इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी, बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें फिर वापिस घर आ जाएं किंत ध्यान रहे,वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें , और आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति कीर प्रार्थना करें फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चंदन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढ़ा खोदकर दबा दें माना जाता है कि इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है,ऐसा हमने पहले के भाग में बताया है, और मित्रों आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के उपर से उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाता है, होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है, शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें प्रार्थना के बाद पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें ,शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबूत पान, 1 साबूत सुपारी औश्र हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी व हल्दी की गांठ राखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं यहीं उपाय दूसरे दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपय करते रहें। माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बन जाएंगे , मित्रों होली से शुरु करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है , गरीबी दूर करने के लिए
: एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल , 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्रम सरसों और थोड़ी सी मिट्टी लेकर एक पोटली बना लें, फिर इसे अपने पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में डाल दें,  होलिका दहन के समय जो अंगार जलती है, उसमें पापड़ सेंककर खाएं इससे शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, होलिका दहन के समय होलिका की 7 परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है , होलिका दहन की रात को आपको काकजंघा, तगर और केसर लेना है और उसको एक कटोरी में रख ले और फिर इसको अभिमंत्रित कर ले अभिमंत्रित कैसे करें हम आपको वो बता देते हैं जो सामग्री हमने आपको बताई इसको अपने हाथ में ले ले और मंत्र का जाप कर ले
मंत्र को आप 11, 21, 108 जितनी बार चाहे अपने सामने रख कर करे माला से या बिना माला के भी आप जाप कर सकते हैं,
मंत्र: क्लीं कामदेवाय फट स्वाहा:
इस मंत्र से काकजंघा, तगर और केसर को अभिमंत्रित करना है फिर होली वाले दिन इसको अबीर या गुलाल में मिला कर आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के सिर पर डाल सकते है या जिसको भी वश में करना है उसके ऊपर डाल सकते है। यह तरीका बस स्त्री के ऊपर ही लागू होगा, गलत प्रयोग के दुष्परिणाम भी मिलते हैं यह हमेशा ध्यान रखें, यदि आपके घर में अक्सर लड़ाईयां होती रहती है तो आपक होलिका दहन के समय दो घी में भीगी हुई लौंग, एक बताशा और एक पान पत्ता अर्पित करें और दूसरे दिन उसी स्थान से होलिका की राख को लेकर घर में आएं इसके बाद एक लाल रंग का नया कपड़ा लेकर उसे राख को उसमें भर दें और किसी सुरक्षित स्थान पर उस राख को रख दें ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी, अगर आपको नौकरी में प्रमोशन न मिल रहा है या फिर आपकी अपने बॉस से नहीं बन रही है तो आप होलिका दहन के बाद रात के समय उस स्थान पर जाएं और होलिका की राख से अपने बॉस का नाम लिखें इसके बाद यदि आप संभव हो तो अपने बॉस की फोटो पर होलिका की राख लगाकर किसी भारी वस्तु से दबा दें ऐसा करने से आपके बॉस और आपके बीच के रिश्ते सुधर जाएंगे, नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी मित्रों यदि आप धन चाहते हैं तो इसके लिए किए जाने वाले टोटकों के लिए भी होली का दिन उपयुक्त है होली की रात आप अपने घर में एकांत स्थान पर बैठ जाएं और कमल की माला से निम्न मंत्र का जाप करें। इस उपाय से आपके धन में वृद्धि होगी , मंत्र - ऊं नमो धनदाय स्वाहा , मित्रों उपाय और टोटके और मंत्र विधान  तो और भी कई है पर सभी विश्वास पर निर्भर है आगे जैसी मां बाबा की कृपा और इच्छा नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,,
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🌹🙏

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status