Monday, September 25, 2017

क्या नारी नर्क का द्वार है



आज जो भी आध्यात्मिक मे आता है वो शास्त्रो का ग्यान तो तोते की तरह रहता है पर वो व्यवहारकि ग्यान नही प्राप्त करता है या गुरु ग्यान ना लेकर शास्त्रो मे से कही बीते कह कर नारी , नारी शक्ति को नर्क का द्वारा बता देते है या उनका आध्यात्मिक मे अपने पति या बच्चो द्वारा उपहास किया जाता है क्यू या किसी ढोंगी पाखण्डी द्वारा उनका मान भंग हो जाता है या नारी की मर्यादा को चूर चूर किया जाता है आखिर क्यू, क्या ये सही है सतयुग का एक उदाहरण है ऋषि विर्श्वा का नाम आप सभी ने सुना होगा क्या आध्यात्मिक मे नही थे उन्होने दो शादीयाँ की थी क्या उनका आध्यात्मिक सफल नही था उनके बच्चो ने नाम नही कमाया एक भक्त शिरोमणि कहलाया तो दुसरा देवता का खंजाची बना ये सब उनके माता पिता की शिक्षा के कारण हुआ था हालाकि कुछ कर्म शिरोमणि के गलत थे पर नारी का मान भंग करने की उन्होने भी चेष्टा नही की अपमान किया था तो उनको सजा मिली पर आज यूग मे कुछ दोहो का गलत प्रयोग समझाया जाने लगा है. पराये नारी को आप भोग विलास की वस्तू समझते है तो पुरुष के लिये नर्क समान ही होती है ओर उसको आदर या सत्कार किया जाये तो वो वरदान है बस नजरो का फेर है नजर नीयत बदलो नाजारे एर किस्मत स्वयंम बदल जायेगी, पर स्वयंम की पत्नि शक्ति रुपा होती है यही सत्य है इसलिए नारी या मातृशक्ति की उपेक्षा करने वालो को हमारा एक ही निवेदन है जिस तरह आप अपनी माँ बेटी बहन का सम्मान करते हो या जिस दृष्टि से उनको देखते है सभी को उसी रुप मे देखो तो उसमे भी शक्ति का रुप मिलेगा बाकी आपकी इच्छा ओर माँ बाबा का आदेश ज्यादा कुछ आता नही क्योंकि हम स्वयंम आध्यात्मिक मे नये है ओर नादान बालक है जिसको केवल अपने गुरु ओर इष्ट की बतायी हुयी राह पर चलना है ओर चलते रहेगे बस आज इतना ही नादान बालक की कलम से....
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status