Wednesday, September 27, 2017

आध्यात्मिक है क्या



आध्यात्मिक है क्या...
आध्यात्मिक मे आने से पहले रोग दोष जलन ईष्या मान अपमान को दर किनार करना पडता है ओर मातृशक्ति का सदा ही सम्मान करना ओर अपने बडो को सदा ही आदर करना आध्यात्मिक की पहली सीडी है पर आज कल आध्यात्मिक मे आजकल ऐसे लोग भी है जो जाति से कुछ भी हो पर जट झूठ बोलना जोर से बोलना भेल ही वो नौकरी करते हो अपने आपको बिजनेस मैन बताना लोगो के सामने शरीफ बनना ओर दुसरो से दोस्तो करके उनके कंधो का इस्तेमाल करना यही उनका काम होता है मिंत्रो अगर आप ऐसे बंदो को पर्सनली नही जानते है ओर आपकी पहचान नेट के माध्यम से हुयी है तो इनसे सावधान रहे क्योंकि बाकायदा इनकी रेट लिस्ट है हर काम के लिए पर ये काम किसी ओर से करवा कर वाह वही लूटते है मिंत्रो ऐसे लोगो से जब तक आप ना मिल लो तब तक दुर से नमस्कार करो क्योकि ये अपना पता पहचान छिपा कर चलते है इनको पता होता है कि ये स्वयम क्या है ये इनसे दोस्ती करने से अच्छा है कि दिखता हुआ दुश्मन अच्छा होता है आप सभी से हमारा यही कहना जिसको आप जानते नही उनसे दुर रहये वरना ऐसे पागल आदमी आपके जिंदगी मे आकर आपकी जिंदगी झण्ड ना कर दे बाकी माँ बाबा की इच्छा है मानो तो अच्छा ना मानो तो बहुत अच्छा...
जो अपमान करे बडो का जो स्नेह ओर प्यार ना दे सके अपनो को जो तिरस्कार ओर जलन की दृष्टि से देखे मातृशक्ति को उनके लिये आध्यात्मिक नही है... सबसे पहले दुश्मनी के भाव का त्याग करना पडता है ओर ऐसे व्यक्तियो को अपने इष्टदेव ओर गुरुदेव के ऊपर छोड देना चाहिए...

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status