Monday, October 2, 2017

क्या आपके पास दिमाग है..

सावधान रहे सचेत रहे यही उदेश्य है हमारा.,,, 





हर कोई साधक का आम आदमी शॉर्टकट चाहता है कोई साधना या सिद्धि के जरिये पैसे कमाना चाहाता है तो कोई एकदम करोड़पति या लखपति बनना चाहते है पर ये कोई नही सोचता की इसकी कीमत क्या चुकानी पर सकती है भौतिक सुख को पाने की चाह मे आदमी क्या नही कर गुज़रता .कोई तांत्रिक भुत बेच रहा है तो कोई यक्षिणी तो कोई पैसो को एक का तीन कर के दे रहे है आप सभी समझदार है जरा ये सोचो की जो आपको पैसे लेके जिन्न बेच रहा है या साधना या बीर, या यक्षिणी बेचा रहा है वो आप से पैसा ले रहा है क्या ये सब उसके काम नही आ सकते अरे वो आप से पैसा मांग रहा है आध्यात्मिक दुष्टि से वो पुरे आध्यात्मिक जगत को बदनाम कर रहा है ओर मानव को ऊपर वाले ने जब बनाया तो, उसमे दिमाग नाम का कीड़ा पहले उत्पन किया क्या आप समझदार नही हो क्या आप वो नही सोच सकते की अगर इसके पास ऐसा कुछ है तो ये लखपति क्यू नही बना इनको बेचकर पैसे कमी रहा है तो मतलब आप समझ जाये तो अच्छा है, ओर आजकल जादू से पैसे के लोग एक के तीन करके दे रहे है अरे आप लोग झण्ड हो क्या जब वो एक से तीन बना रहा है तो वो उसके खुद के लिये नही बना सकता जरा सोचो दिमाग नाम के कीडे को काम मे लो की वो क्या कहता है ये पैसे. बनाने वाले मांत्रिक, कानपुर हरियाणा लखनऊ उज्जैन, काशी अहमदाबाद सुरत वापी.. इधर ज्यादा सक्रिय है तो इनसे जरा बचकर रहो अच्छा है अगला दिमाग से काम ले रहा है तो आपके पास भी दिमाग है जरा सोचकर देखो... बाकी विधी के विधान को कोई नही टाल सकता आगे आपकी इच्छा ओर माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा.. नादान का काम रास्ता बताना है अपना उल्लू सीधा करना नही.. नादान बालक की कलम आज इतना ही...
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status