Monday, October 16, 2017

अपने आपको ओर अपने धर्म को समझने की कोशिश करे





आज कल हम जैसे लोग अगर कुछ बोलते है या कहते है तो कुछ समाज सुधारक या महात्मा उनको बोरिंग या मिथ्या भाषण या लेख भी कह सकते है कोई बडी बात नही पर जब तक आप अपने उदेश्य को नही समझ सकते तो जिंदगी को क्या समझोगे हम आप से यह नही कह कहते की आध्यात्मिक मे आओ ओर अपना सबकुछ त्याग दो .
हम यह भी नही कहते की ग्रहस्थ को त्याग कर या अपने घर मे क्लेश करके धर्म की स्थापना किजिये सबसे पहले आपको अपने घर को ओर घर वालो को अपने धर्म के बारे मे बताना होगा की कर्म के साथ धर्म जरुरी है जरुरी नही कि अपनी कमीयाँ दुनिया को बताई जाये पर जरुरी ये है कि अपनी कमीयाँ स्वयंम से कभी नही छुपायी जाये आपके पीछे आपको अनुभव मिलेगा तो आगे आपको जिंदगी जीने का सुनहरा अवसर हमने भी कई गलतियां की है ओर उन्ही से शायद हमे भी कई सबक मिले है हमे सांसारिक होने के साथ साथ व्याहरिक भी होना पडेगा कितोबो के साथ साथ जीवन के खट्टे मीठे अनुभवो से गुजरना भी पडेगा यही सत्य है धर्म के प्रति कट्टरता उदारता होना जरुरी है जितनी आपके परिवार के प्रति जिम्मेदारी बनती है उतनी ही आपकी जिम्मेदारी धर्म के प्रति भी बनती है किसी अपने के चेहरे पर वो मुस्कान ला सको या भेदभाव छुआछूत मान अपमान से परे रहकर आप किसी की मदद कर सको या धर्म का पाठ पढा सको तो उससे बडा आपके धर्म के प्रति कोई ओर योगदान नही हो सकता हम भी कोई साधु संत ओर महात्मा नही है हम भी साधारण नादान बालक ही है आज कल की भांड मीडिया ओर भांड राजनेता ही सनातन के असली दुश्मन है क्योंकि आपने जिनको शेर घोडा समझा था वो सब गंदगी खाने वाले निकले है इसलिए आप सभी का अपना अपना उदेश्य होना चाहिए जीवन मे आप अकेले आये थे यह सत्य है ओर आप अकेले ही जावोगे यह भी सत्य है फिर किसी ओर की राह पर क्यू अपनी जिंदगी की राह आप स्वयंंम चूनो वो ही सत्य है जब आपका जन्म लेना ओर आपका अकेले को ही मरना है तो जिंदगी अपने हिसाब ओर उसूलों पर क्यू नही दुनिया कुछ भी कहे बस आपको अपनी जिम्मेदारी समझते हुये लोगो के दिलो मे राज करना है जीना मुश्किल हो सकता है पर कठिन नही यही सत्य है
जिंदगी का मतलब समझोगे तब तक जिंदगी निकल चूकी होंगी मौत से सबको डर लगता है जबकि सब जानते है कि मौत अटल सत्य है उसको तो एक ना एक दिन आना है फिर भी उस झुठी जिंदगी मे अपने आपको ऊपर करने से इंसान चूकता नही पता नही क्यू.. अरे आपकी जिंदगी आपकी ही है जैसा जीना चाहो जीवो पर अपने धर्म के प्रति कुछ जिम्मेदारी निभाना सीख लो बससओर हम क्या कहे दुख तकलीफ होती है जब भाई ही भाई को नीचा दिखाता है पर उनको पता नही है कि जिंदगी ओर दौलत कब तक साथ देगी आज आपकी है तो कल किसी ओर की होगी पर नही
याद रखे वटवक्ष का पत्तीयाँ या टहनी टूटने से वटवक्ष नही सुखता वो सुखता है तो केवल जड़ को काटने से इसलिए आप सभी सनातन की जड़े है सोच समझकर अपनी जड़ो को सीचे अच्छा रहेगा मानो तो अच्छा नही मानो तो बहुत अच्छा हमारी बाते कुछ समाज के ठेकेदारो को कडवी लग सकती है पर क्या करे जो आज हो रहा है उसमे चूप नही रहा जा सकता आज उसकी बारी थी तो कल आपकी बारी भी आयेगी मुक दर्शक बनने से अच्छा है कि आप अभी से आवाज उठाना शुरु नही करेगे तो आप स्वयंम किस्से कहानियों के पात्र बनने से कोई रोक नही पायेगा यही सत्य है
सनातन धर्म मे आकाश से ऊचा पिता को दर्जा दिया गया है ओर धरती से भी बड़ा माँ को दर्जा दिया गया है वो माता पिता पति के हो या पत्नी के आदर सत्कार आप अपने धर्म ओर कर्म के अनुसार ही करे पर आजकल ये भी कुछ लोगो से नही होता पता नही क्यू जब तक लोग अपने माता पिता को नही समझ सकते तो धर्म को क्या संमझेगे जबकि उनको पता होता है कि ये समय उनको भी आयेगा पर पता नही सच्चाई से मुंह क्यू छिपाते है बहू को तकलीफ देते है पर बेटी की तकलीफ पर आसमान सर पर उठा लेते है क्यू भाई आपकी बहु भी तो किसकी की बेटी है बाकी दीपावली आ रही है बम्म फोडो फटाखे फोडो पर देवी देवता फोटो वाले बम्ब पटाखे इस बार ना खरीदे यही इस बारे आपके धर्म के प्रति जिम्मेदारी होगी ओर खरीदी वहाँ से करे जिससे आपकी वजह से किसी के घर मे चूल्हा जल सके बस आज सिर्फ इतना ही नादान बालक की कलम से मानना ना मानना आपके हाथ मे है *आप सभी को धनतेरस ओर दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं* अच्छा लगे तो शेयर करे बुरा लगे ओर आपका टाइम खराब हुआ पढने मे तो माफ करे बाकी नंजरअंदाज करे..

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
🌹🙏🏻🌹

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status