Monday, April 2, 2018

संतो को बदनाम कर कोन रहे है जो लायक नही है वो ।।

आजकल संतो को बदनाम करने का चलन सा बन गया कोई संत अगर मोबाइल यूज कर रहा है तो क्यू कर रहा है कोई गाडी मे घुम रहा है तो क्यू घुम रहा है कही मंदिर मे चढावा आ रहा है तो क्यू इतना चढावा आ रहा है कोई जगल मे जाकर तपस्या कर रहा है तो उनके बारे मे कहाँ जा रहा है स्वर्ग की कामना के लिए जा रहा है मतलब संत तपस्या करे तो गलत संत सेवा करे तो गलत अरे भाई एक बात बताए संत क्या तुम्हारे घर मांगने आ रहा है क्या तूमने कितना दिया है ,,
वो ही बता दो तूम हो क्या तुम्हारी हस्ती है क्या जो तूम साधु संतो पर इल्जाम लगा रहे हो वो अपना प्रचार नही करते वो तुम्हारे पास नही आते फिर तूम उनको बदनाम करते फिरते हो अगर तूम किसी आध्यात्मिक वाले को बुलाते हो तो क्या वो आने जाने का पैसा भी ना ले तूमसे तूम आने जाने का पैसा देकर कोई अहसान नही कर रहे हो उन पर तूमको काम था इसलिए बुलाया अब उनकी निंदा करके उनका जो पाप है अपने सिर पर ले रहे हो यही हकीकत है भागवत गीता को कोई संत पाठ कर रहा है तो क्या उसको भी बदनाम करोगे किसी को रामायण पाठ करने बुलावेगे तो क्या दान दक्षिणा का अधिकारी वो नही है क्या संत या साधु या भक्त को तूम बुलावो तो गुरू जी वो अपने मर्जी से आ जाये तो ढोंगी पैसो का भूखा जय हो आज के आध्यात्मिक सनातनीयो की यहाँ आप सभी से हम एक बात कहना चाहते है कि कोई किसी की निंदा करके आध्यात्मिक मे ज्यादा दिन तक नही रह सकता यही सत्य है गुरू तो आखिर गुरू ही होता है गुरू रुपी शरीर की बुराई करके आप उस गुरू तत्व का अपमान कर रहे हो जो तुम्हारे अंदर भी मौजूद है बाकी आप सभी समझदार है तो समझदार को इशारा काफी होता है हम ये नही कहते कि हम कोई साधु संत या भक्त है हम शुद्ध संसारिक आदमी है हमारी भी हमारे परिवार की तरफ जिम्मेदारीयाँ है पर आप सनातन धर्म होकर आध्यात्मिक का मतलब नही समझे तो आपका आध्यात्मिक ही बेकार है यह सर्वदा सत्य है आध्यात्मिक मे कान के कच्चे के लिए कोई जगह नही काम ,वासना, ईष्या ,जलन, देषता ,के लिये जगह नही किसी बदनाम करने के लिये तो दुनिया बहुत है पर कोई सनातनी अपने धर्म ओर संतो पर उंगली उठाई तो तकलीफ होती है यही सत्य है मंदिर बन रहा हो या माँ बाबा का अभिषेक हो रहा हो या दूध चढ रहा हो यहाँ की मीडिया दलाल ही काफी है तूम उनकी बुराई करके अपना पूण्य नष्ट मत करो बाकी जो माँ बाबा करेगे वो ही सर्वदा सत्य होगा ओर जो कोई इधर की बाते उधर करता है उनका इस लोक मे तो किसी भी लोक मे कोई ठिकाना नही बनता जो बोलना है सोच समझकर बोले जो कहना है सच सच कहो सच्चाई से नजर मत चूराए यही अटल सत्य है बाकी आध्यात्मिक मे हो सनातन धर्म का आदर करो ओर सच्चाई से जो कहना है वो कहो बाकी समय सबका बदलता है आज छोड़कर जाने वाले या बुराई करने वालो को हमारा यही कहना है लोटकर वापस इसी दर आना ही पडेगा यही तुम्हारे कर्म ओर पुजा है बाकी चक्की दो पाटो मे पीस जावेगे तुम्हें पता भी नही चलेगा गुरू,इष्ट , देवी, देवता, साधू ,संत, संन्यासी, भक्त, तांत्रिक (तांत्रिक जो सही वाले हो),मांत्रिक, यात्रिक, मंदिर, ये सब सनातन धर्म के स्तम्भ है अगर आप इनको कमजोर करते हो तो आप स्वयंम को कमजोर कर रहे हो, गुरू दोषी तो बन ही रहे हो पर निंदा करके महादोषी का दंश जेलने को तैयार रहे यही सत्य है बाकी आदमी कोई खराब नही होता समय खराब होता है तभी आदमी खराब बनता है ।किसी से रिश्ता तोडना आसान है पर वापस जोडना बहुत कठिन है मित्रो किसी को बदनाम करना आसान है पर सच एक दिन जरूर सामने आता है यही सत्य है नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी ,जो करो कहो सोच समझकर कहो ओर करो कही तुम्हारे यही वचन ओर शब्द तुम्हारे लिए दुखदायी साबित ना हो जाये कोई दुध का धुला नही है कोई जबरदस्ती पुजा पाठ नही करवाता ,वो सब समय चक्र के अधीन है फिल्मो ने कम बदनाम किया है क्या सनातन धर्म को जो तूम जय चन्द बनने पर तूले हो अच्छा ना कर सको तो बूरा भी मत करो हमारा तो यही कहना है बाकी उन सभी को हम माँ बाबा पर छोडते है, हमारी तरफ से वो मस्त रहे आबाद रहे ।।
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status