इस साल का पहला चन्द्र ग्रहण आइए जानते हैं क्या होता है ये मांद्य चंद्र ग्रहण, ग्रहण का सूतक काल ,,
दस जनवरी को साल दो हजार बीस को पहला चंद्रग्रहण लगेगा। यह चंद्र ग्रहण शुक्रवार, दस जनवरी की रात दस बजकर अडतीस मिनट से शुरू होकर रात के दो बजकर बयालीस मिनट तक चलेगा, दस जनवरी को लगने वाले चंद्रग्रहण को मांद्य चंद्र ग्रहण होगा, ओर इसमे सुतक नही लगेगा ,,धार्मिक कार्य बंद नही होंगे मंदिर के कपाट बन्द नही होगे,,भूतनाथ (नादान बालक ) की कलम से आज बस इतना बाकी फिर कभी,,,
कई राशियो पर इसका शुभ अशुभ फल देखने को मिलेगा इसलिए सावधान रहे,, ये चन्द्र ग्रहण, हादसे दुर्घटना ,धन खर्च, युद्ध, धर्म युद्ध भी करा सकता है, लाभ हानि से बचने के लिए गुरू मंत्र आराध्य मंत्र का जाप करे ,वैसे सुतक नौ घंटे पहले लग जाता है पर इस चन्द्र ग्रहण पर सुतक नही लगेगा यही सत्य है दान पुण्य ,जप सिद्धि हवन इत्यादि करे,, जो आपका मन करे,,
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
दस जनवरी को साल दो हजार बीस को पहला चंद्रग्रहण लगेगा। यह चंद्र ग्रहण शुक्रवार, दस जनवरी की रात दस बजकर अडतीस मिनट से शुरू होकर रात के दो बजकर बयालीस मिनट तक चलेगा, दस जनवरी को लगने वाले चंद्रग्रहण को मांद्य चंद्र ग्रहण होगा, ओर इसमे सुतक नही लगेगा ,,धार्मिक कार्य बंद नही होंगे मंदिर के कपाट बन्द नही होगे,,भूतनाथ (नादान बालक ) की कलम से आज बस इतना बाकी फिर कभी,,,
कई राशियो पर इसका शुभ अशुभ फल देखने को मिलेगा इसलिए सावधान रहे,, ये चन्द्र ग्रहण, हादसे दुर्घटना ,धन खर्च, युद्ध, धर्म युद्ध भी करा सकता है, लाभ हानि से बचने के लिए गुरू मंत्र आराध्य मंत्र का जाप करे ,वैसे सुतक नौ घंटे पहले लग जाता है पर इस चन्द्र ग्रहण पर सुतक नही लगेगा यही सत्य है दान पुण्य ,जप सिद्धि हवन इत्यादि करे,, जो आपका मन करे,,
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश
अति उत्तम दादा
ReplyDelete