जैसा कि मित्रो आपने हमारे सभी पिछले भागो मे शाबर तंत्र का बेसिक ग्यान ओर शरुआती मंत्र रक्षा दिशा रक्षा विधान पढे, अगर नही पढे तो पिछले भागो का पुणे अध्ययन करे, नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी,,
शाबर तंत्र बेसिक ग्यान भभुती बनाने का शाबर मंत्र,
ॐ गुरु जी ।
भभूत माता भभूत पिता,
भभूत पीर उस्ताद ।
भभूत में लिपटे शंकर शम्भू ,
काशी के कोतवाल ।
नव नाथों ने भभूत रमाई ।
प्रकटी उसमे काली माई ।
रिद्धि ल्याई सिद्धि ल्याई काल कंटक को मार भगाई ।
अस्तक मस्तक लिंगा कार,
मस्तक भभूत जय जय कार ।।
भभूति में त्रिदेव विराजे ।
बजरंगी नाचे गोरख गाजे।
खोले भाग्य के बन्द दरवाजे ।।
सिद्धो आदेश धुना लगाया ।
उपजी भभूती मन हर्षाया ।
भभूती भस्म का जपो जाप । उतरे जन्म जन्म के पाप ।
आदेश गुरुजी नाथ जी को आदेश,
भटनेर काली को आदेश ।
मित्रो जैसा कि हमने पहले ही कहाँ है कि हम ब्लाग पर केवल मंत्र विधान ही देगे, इसका विधान जिसको चाहिए पहले अपने गुरूदेव से बात करे, फिर हमारे ब्लाग मे कमेन्टस करे या वाटसअप पर मेसेज करे मिल जायेगा, बाकी फिर कभी,,
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
Pranam
ReplyDeleteअलख निरंजन बम शिव आदेश आदेश
ReplyDeletejal jaldarpan dijiye
ReplyDelete