Sunday, April 11, 2021

सनातन हिंदू धर्म नव वर्ष कब आता है जानिए आप सभी

मित्रों जय मां बाबा की आप सभी को सनातन हिंदू धर्म के *नववर्ष* की और *नवरात्रि* की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई,

मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं सनातन धर्म का नववर्ष आरंभ होने वाला है वैसे भी सनातन हिंदू धर्म में या हिंदुस्तान में नववर्ष से आरंभ होता है तो इसके साथ ही पश्चिम राज्य महाराष्ट्र गोवा और कई जगह कोकण क्षेत्र में गुड़ी पड़वा के रूप में हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है और पुरवा तो राज्य मणिपुर मैं इसे चौरोबा के रूप में मनाया जाता है जम्मू कश्मीर में नव वर्ष को नवरहे के रूप में मनाया जाता है इस दिन चैत्र नवरात्रि का भी पहला दिन होता है मां आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की उपासना का पर्व होता है जिसमें 9 दिन देवी मां मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है मां के भक्तों नवरात्रि का व्रत रखकर उनकी उपासना भी करते हैं साधना करते हैं साधक तपस्वी साधु संत तांत्रिक अघोरी तंत्रोक्त साधना करते हैं इसमें मां से हो उनकी कृपा पात्र बनने की या उनके चरण सेवक बनने की शक्ति मंत्र आदि इत्यादि को साधने का प्रयास सिद्धि पाने का प्रयास कृपा पाने का प्रयास करते हैं इन सब की जानकारी केवल अपने गुरु और शिष्य में ही प्रदान करते हैं भक्त और भवानी के बीच में केवल प्रेम वात्सल्य रूपी साधना होती है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू वर्ष की प्रथम तिथि है यह तिथि धार्मिक रूप से बेहद ही महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है इस साल 13 अप्रैल को यह तिथि पड़ रही है और इसी दिन सनातन हिन्दू धर्म नववर्ष 2078 प्रारंभ हो रहा है और चेत्र नवरात्रि का भी आरंभ इसी दिन होता है, सनातनी हिन्दू *नववर्ष* को विक्रम संवत के नाम से जाना जाता है आप सभी को सनातनी हिंदू *नववर्ष* की और *नवरात्रि* की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई इसके साथ ही वैदिक शास्त्र और पुराणों के अनुसार इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी इसीलिए इस पावन तिथि को *नव* *संवत्सर* कहते हैं और इसी रूप में भी मनाया जाता है आप सभी पर देवी मां आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा अपनी कृपा बनाए रखें नव वर्ष में आप सभी को खुशहाली प्रदान करें यही मां बाबा से हमारी प्रार्थना है यह साल अत्यदित कष्टदायक भी हो सकता है इसलिए पुणे सावधानी रखें नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी आप सभी से निवेदन है कल भी अमावस्या हैं और सोमवार को भी अमावस्या हैं तो जितना हो सके गुरुमंत्र ओर इष्टमंत्र का जाप करें ताकि आपके सभी संकटो का निवारण हो सके, आप सभी को एक बार फिर से सनातनी हिंदू *नववर्ष* की और *नवरात्रि* की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलग आदेश

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status