विश्व में सूंड के बिना एकमात्र गणेश जी की पूजा तमिलनाडु में होती है । वैसे शायद आपको यह पता भी नही होगा कि भारत में गणेश जी की बिना सूंड वाली भी प्रतिमा का पूजन होता है।
गजमुख के साथ गणेश जी का सिर दुनिया भर में गणपति की हर मूर्ति में देखा जा सकता है।
हालांकि,दक्षिण भारत में, गणेश जी के सिर को रखने से पहले मानव सिर के रूप में भगवान गणेश की मूर्ति वाला एक मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि यह मानव सिर के साथ दुनिया में एकमात्र गणेश मूर्ति है। यह मंदिर तमिलनाडु में कुथनूर के पास तिलतरपनपुरी के पास स्थित है।
इस मंदिर का नाम आदि विनायक है।
गजमुखी अवतार से पहले मानव रूप में भगवान गणेश की मूर्ति होने के कारण इसे आदि गणपति कहा जाता है।
गणपति बप्पा मोरया🚩🚩
#सनातनधर्म_ही_श्रेष्ठ_है🙏🚩🚩
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🌹🙏
No comments:
Post a Comment
#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹