Saturday, March 10, 2018
क्या है गुरू ओर गुरू तत्व
जीवन की लालसा किसको नही होती इच्छाओ का सागर किसका नही झलकता किसको पाने की चाहत नही होती सही प्रकृति की माया है जिसको आज तक कोई समझ नही पाया ,किसी भूखे को पेट भरना है ,किसी को अपने बच्चे का पेट भरना है, किसी को ओर का पेट भरना है, किसी को अपनी तिजोरी भरनी है तो किसी का ओरो का छीनकर भी अपना पेट भरना है, किसी को कुछ पाने की आशा भूखे अन्न,, भक्त को भगवान, साधक को सिद्धि, ओर किसी को तलाश रहती है स्वयंम की तो किसी को भगवान की तो किसी को गुरू की ,खैर मानव जीवन वो अनमोल मोती है जो सागर की गहराई मे जाकर सतह पर आता है जो उस सागर से निकल कर सतह पर आ गया था वापस उस सागर मे जाने की जरूरत नही पड़ती ओर जो उसी सागर मे डूबकीयाँ खाता जाता है उसी सागर मे पता नही किसी मछली का आकार लेगा वापस उसको स्वयंम को पता नही चलता इसलिए ऊपर जितनी बाते लिखी है उनके आप कहाँ स्वयंम परख कर देख लिजिये कही आप आध्यात्मिक मार्ग पर बढते हुये गुरू मार्ग छोड़कर गुरू का अपमान करते हुये तो नही जा रहे है बाकी जीना ओर मरना उन पर छोड़ दिजिये जो भी करो अच्छा बूरा सोच समझकर करे बाकी माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा,नादान बालक की कलम से आज बस इतना फिर कभी आपका स्तर है कहाँ स्वयंम पता लहा दिजिये कही देर हो गयी तो कोई रोक नही सकता आपको वापस माया जाल मे जाने से बाकी आपकी इच्छा,यह हमने कई बार पहले भी कहाँ है कि किसी को गुरू यू ही नही मिला करते गुरू तत्व जन्मो से साथ होता है मानव देह का तो आना जाना है मानव देह रूप है गुरू का पर गुरू तत्व तो आप मे जाग्रत है गुरू से छिपाकर जो कुछ भी करो पर गुरू, गुरू होता है चाहे कितना भी छिपावो पर गुरू के तरकश मे कई बाण ऐसे भी होते है जिनको आपको नाम तक पता नही होता अगर आप आध्यात्मिक मे है तो ग़ुरू,गुरू तत्व को समझने की कोशिश करे बाकी माँ बाबा की इच्छा ओर कृपा मानो तो अच्छा नही मानो तो बहुत अच्छा ।।।
प्रणाम आपको ।।
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???
* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि* *29 और 31 तारीख 2024* *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...
-
*जानये गुप्त नवरात्रि मे सिद्ध योग और साधना,* मित्रों जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि नवरात्रि साल 4 चार होती है और एक शाकम्बरी नवरात्रि होती ...
-
इस सुर्य ग्रहण पर क्या है ऐसा खास किस राशि पर क्या रहेगा प्रभाव?????? मित्रों साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है. इस सूर्...
-
* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि* *29 और 31 तारीख 2024* *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...
No comments:
Post a Comment
#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹