Friday, March 9, 2018
क्या है साधक ओर क्या है साधना
।। क्या है साधक ओर साधना ।।
आज कुछ लिखने की इच्छा हो रही है नवरात्रि आ रही है तो कई साधक भक्त साधना करेगे पर क्या वो सफल होंगे ।।????
उस पर नादान बालक की कुछ लाइनें पेश है की क्या है साधक ओर साधना ,कई साधक निरंतर वर्षा तक एक ही साधना को करते रहते है फिर भी वो सफल नही होते ओर वही कोई साधक कुछ समय एक साधना करके सफल हो जाते है क्या कभी सोचा है क्यू, क्योंकि वहाँ भाव प्रधान होता जब तक साधक भावो को समझ नही नही लेता जब तक वो सफल नही हो पाता यही सत्य है कुछ उनकी मानसिक एकात्मता जब तक लक्ष्य के प्रति निष्ठावान ओर भाव ,नजरबंद नही हो सकते तब तक आपको साधना काल मे गर्म ठण्डे कडवे भुख खाना पीने का एहसास होता रहेगा तब तक आप अपनी साधना मे सफल नही हो सकते ओर कई जगह साधक अपने गुरू से बात छिपाते है कि उन्होने क्या किया है क्या नही ओर जहाँ गुरू का अनादर या अनदेखा किया जाता है वहाँ कैसा आध्यात्मिक ओर किसी साधना वहाँ से आध्यात्मिक कोस दुर ही रहता है ओर महत्वपूर्ण बात है साधक का चरित्र जहाँ चरित्र नही वहाँ कुछ भी नही इसलिए कोई भी साधना करो चरित्रहीन मत बनो गुरू का आदर करना सीखो चाहे वो कोई भी हो आपको शर्म या संकोच नही होना चाहिए कि ये मेरा गुरू है ।।गुरू तत्व का बोध आपको होना चाहिए यही सत्य है साधना मे भाव ओर विश्वास की ही जीत होती है ओर चरित्र की ही पुजा होती है ओर ये सब गुरू कृपा के बिना संभव नही जब तक आप मे भटकाव रहेगा की बस मुझे दिक्षा मिल चूकी है अब मे कही से भी साधना सिद्धि प्राप्त कर लूंगा तो वो आपका वहम है यही मान के चलयेगा बाकी गुरू ही आपके इष्ट से मिलता है यही सत्य गुरू रूपी देह को नही गुरू रुपी गुणी को प्रणाम हमारा शंत शंत प्रणाम नमन बाकी आप सभी समझदार है यह बहुत कम लिखा है ज्यादा समझना आज बस इतना ही नादान बालक की कलम से बाकी गुरू आपका गुरूर है उनके प्रति निष्ठा आपका समर्पण यही सत्य है बाकी जैसी माँ बाबा की ओर आपकी इच्छा ।।।
शीतला सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएँ आप सभी को।।
प्रणाम आपको ।।
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश ।।
🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🙏🏻
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???
* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि* *29 और 31 तारीख 2024* *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...
-
*जानये गुप्त नवरात्रि मे सिद्ध योग और साधना,* मित्रों जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि नवरात्रि साल 4 चार होती है और एक शाकम्बरी नवरात्रि होती ...
-
इस सुर्य ग्रहण पर क्या है ऐसा खास किस राशि पर क्या रहेगा प्रभाव?????? मित्रों साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है. इस सूर्...
-
* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि* *29 और 31 तारीख 2024* *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...
No comments:
Post a Comment
#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹