Monday, April 8, 2024

इस सुर्य ग्रहण पर क्या है ऐसा खास किस राशि पर क्या रहेगा प्रभाव??????

इस सुर्य ग्रहण पर क्या है ऐसा खास किस राशि पर क्या रहेगा प्रभाव??????

मित्रों साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को लेकर भारत में लोग काफी डरे हुए हैं. इसकी दो वजह हैं. एक तो इस तरह का सूर्य ग्रहण करीब 54 साल बाद लगने वाला है. दूसरा, सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले लग रहा है. और इस सुर्य ग्रहण को काफी डरावना बना दिया है कुछ स्वघोषित सिद्धों ने जबकि इस सुर्य ग्रहण पर भारत में नहीं तो सुतक है नहीं ग्रहण का कोई प्रभाव हां पर सभी स्वघोषितो ने इसको हौव्वो जरूर बना रखा है बाकी मित्रों इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. जैसे- सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखेगा. भारत में इसका कितना असर होगा. सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा और इसे कहां-कैसे देखा जा सकेगा. आइए आज आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देते हैं.

कब लगेगा सूर्य ग्रहण?
साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल दिन सोमवार को लगने वाला है.
किस वक्त लगेगा सूर्य ग्रहण,
8 अप्रैल को जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा तो धरती पर कई जगहें लोग सूर्य ग्रहण के साक्षी बनेंगे. भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.
हां हम मानते हैं कि इस सुर्य ग्रहण पर दुर्लभ संयोग है और ये साल का पहला सूर्य ग्रहण है 
और 54 साल बाद 08 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण एक साथ कई दुर्लभ संयोग लेकर आने वाला है, 
- 08 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण 50 वर्षों बाद सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा। यह ग्रहण करीब 5 घंटे और 25 मिनट तक चलेगा। 
- यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। 54 वर्षों बाद इस तरह का संयोग बन रहा है। इसके पहले ऐसा संयोग 1970 में बना था।
- 08 अप्रैल को जब सूर्य ग्रहण लगेगा तब इस दौरान कुछ समय के लिए पृथ्वी पर अंधेरा छा जाएगा। यानी ग्रहण में सूर्य पूरी तरह से गायब हो जाएगा। इसके चलते दिन अंधेरा हो जाएगा। 

- इस सूर्य ग्रहण के दौरान धूमकेतु तारा भी साफ नजर आएगा।
- दुनिया के जिन-जिन हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण लगेगा वहां सौर मंडल में मौजूद शुक्र और गुरु भी देखे जा सकेगा। 
- और कहां-कहां दिखाई देगा यह सूर्य ग्रहण
भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा। इस सूर्य ग्रहण को पश्चिमी यूरोप, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका , कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में और आयरलैंड में दिखाई देगा। 
सूर्य ग्रहण का सूतक काल
भारत में इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा, इस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा। नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी मित्रो धार्मिक नजरिए से सूतक को शुभ नहीं माना जाता है। सूर्य ग्रहण पर ग्रहण के शुरू होने के 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है। सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और राहु दोनों ही रेवती नक्षत्र में मौजूद होंगे। 
सूर्य ग्रहण का राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव
08 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण का प्रभाव 12 राशियों के जातकों के ऊपर अवश्य ही पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक मेष, वृश्चिक, कन्या, कुंभ और धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इन राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार और कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ वृषभ, मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ साबित हो सकता है। 
हालंकि सुर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं है पर इस पुरे ब्रह्माण्ड में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा इसलिए आप सभी कुछ सावधानियां रख सकते हैं इस दौरान गर्भवती महिलाएं अपना खास ध्यान रखें
ग्रहण के समय सुई में धागा नहीं डालना चाहिए, साथ ही इस दौरान न कुछ छीले, बघारे, काटे और न छौंके
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्यदेव का मंत्र जाप करें अपने आराध्य देव और देवी के मंत्रो का जाप हवन कर सकते हैं चालीसा गुरू मंत्र रक्षा मंत्र या पुनश्चरण भी कर सकते हैं 
ग्रहण के पहले पानी के बर्तन में, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डाल दें
ग्रहण समाप्त होने के बाद दूब को निकालकर फेंक देना दें
सूर्य ग्रहण को कभी भी डायरेक्ट आंखों से न देखें
ग्रहण के दौरान नाखून काटना, दांतों को साफ, बाल में कंघी करना, करना वर्जित माना गया है मित्रों लिखने को तो बहुत कुछ है पर अभी के लिए बस इतना ही नादान बालक की कलम से बस अभी इतना ही बाकी फिर कभी 🙏🏻🌹 
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status