निवेदन है कि इस ब्लॉग की सभी पोस्टो को जितना हो शेयर करें ताकि सभी को यहां जो जानकारी दी रही है वो सभी मिले
उपाय और सावधानियों
मित्रो महाशिवरात्रि के उपाय ,व्रत और नियम
महाशिवरात्रि के दिन चावल, गेहूं आदि से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
इस दिन मांस-मदिरा से दूर रहना चाहिए।
महाशिवरात्रि के दिन बेसन, मैदा आदि से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले व्रती को दिन में नहीं सोना चाहिए। मान्यता है कि दिन में सोने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
वाद-विवाद से बचना चाहिए।
कटु शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
चाय, फल और दूध आदि का सेवन किया जा सकता है
महाशिवरात्रि भोलेनाथ की पूजा के लिए क्या नहीं करना चाहिए बाबा भोलेनाथ का और मां पार्वती का दोनों की पुजा करनी चाहिए शिव परिवार और शिवगणों सहित करनी चाहिए भगवान भोलेनाथ को कुमकुम नहीं रखना चाहिए भगवान भोलेनाथ को शंख से जल नहीं दिया जाता और शंख नहीं बजाना चाहिए शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव ने केतकी के फूल को श्राप दिया था यह कहानी काफी लम्बी है कभी समय मिला नादान बालक को तो जरूर सुनायेगे,इसी वजह से बाबा भोलेनाथ पर पर केतकी का फूल नहीं चढ़ाया जाता, मित्रों कभी भी तांबे के बर्तन में दूध और पीतल का प्रयोग नहीं करना चाहिए और कभी भी भगवान भोलेनाथ की पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए ना ही कभी जलंधरी लागना चाहिए इससे महा पाप लगता है भोलेनाथ को कभी देवी तुलसी नहीं चढ़ाई जाती और हां मित्रों कुमकुम की जगह आप लाल गुलाल का प्रयोग कर सकते हैं पूजा में श्रृंगार में और मित्रों बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किस किस चीज से होता है वो भी जान लीजिए जल दूध दही घी शहद बिल्वपत्र फूल फल चावल का और लाल पुष्प शक्कर भांग गन्ने का रस आंवले का रस सुगंधित इत्र सामी पत्र फूल कनेर के फूल सफेद वाले यह सब उनको अर्पित करना चाहिए स्नान कराते हुए और भी कई चीजें हैं जिसे काले तिल सफेद तिल और मित्रों ध्यान रहे इन सब को करते समय ओम नमः शिवाय का या महामृत्युंजय का मंत्र का जाप करते रहे और नमः शिवाय का जाप भी कर सकते हैं यह सब आप मानसिक जाप चलना चाहिए अगर आप सभी चीजों का अलग-अलग अर्पण नहीं कर सकते तो एक साथ सब को मिलाकर अर्पण कर सकते हैं इस दिन दूध का अभिषेक करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है दही का प्रयोग करने से अभिषेक करने से हर्षोल्लास की प्राप्ति होती है शहद का अभिषेक करने से सौंदर्य रूप की प्राप्ति होती है तथा वाणी में मिठास उत्पन्न होती है और समाज में मान सम्मान बढ़ता है शिवरात्रि के दिन घी से अभिषेक करने से मनुष्य का तेज बढ़ता है शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से सुख समृद्धि ऐश्वर्या में भर्ती होती शिवरात्रि के दिन बिल्वपत्र चढ़ाने से धर्म की प्राप्ति होती है शिवरात्रि के दिन ही सुगंधित तेल ,इत्र लगाने से धन की प्राप्ति होती है जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है चंदन लाल चंदन सफेद चंदन से में अलग अलग करके भी एक साथ मिलाकर करने से भी मान सम्मान की प्राप्ति होती है कि अपने जीवन में सुख आता है नादान बालक की कलम से अभी इतना ही बाकी अगली पोस्ट में शिवरात्रि की पोस्ट जारी रहेगी ,तथा जीवन में में होने वाली बाधाये दुर होती है और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे पाप और सारी बुराइयां दूर हो जाती है शिवरात्रि के दिन ही आंवले या आंवले का रस चढाने दीर्घायु प्राप्त होती है शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करने से समस्त परिवार दुखों का नाश होता है और परिवार में आपसी प्रेम बना रहता है शिवरात्रि के दिन गेहूं अर्पित करने से संतान सुख मिलता है या वीर सपूत पैदा होते है वह वंश में वृद्धि होती है चावल चढ़ाने से लेकिन कोई भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए सबूत होने को अक्षत कहा गया है तिल चढ़ाने से सभी रोगों का नाश होता है सामी पत्र से पूजा करने से मोक्ष प्राप्ति होती है बेलपत्र से पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं दुर्गा से पूजा करने पर दीर्घायु की प्राप्ति होती है चमेली का फूल चढ़ने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है आंकड़े का पूजन करने से सभी सुखों की प्राप्ति मिल जाता है सभी देवताओं का प्रिय हो जाता है भोलेनाथ का आशीर्वाद बना रहता है मित्रों शेष अगले भाग में
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🌹🌹🌹
No comments:
Post a Comment
#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹