Thursday, February 24, 2022

महाशिवरात्रि के उपाय भाग 3

महाशिवरात्रि के उपाय भाग 3


मित्रों जैसा की आप देख ही रहे कि पोस्ट कितनी लम्बी होती जा रही है पर आप सभी का साथ बना रहे मित्रों शिवरात्रि को अपनी सामर्थ्यानुसार दान अवश्य ही करना चाहिए इस दिन किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को चावल, चीनी, घी, तिल, सफ़ेद वस्त्र और धन का दान करें शास्त्रों महाशिवपुराण के अनुसार इस दिन दान करने से सभी जन्मो के पाप नष्ट होते हैं, पितरों का उद्दार होता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन अनाज के दान से सुख समृद्धि, चीनी और घी के दान से मान सम्मान, ऐश्वर्य और पारिवारिक सुख, तिल के दान से आरोग्य , दीर्घायु एवं धन के दान से आकस्मिक आपदाओं से भी रक्षा होती है  यदि आप काल सर्पदोष  से पीड़ित है तो वो इंसान अपने जीवन में किसी न किसी परेशानी से जूझता रहता है प्रश्न रखता है कि अधिक मेहनत करने के बाद भी फल नहीं मिलता तो महाशिवरात्रि के दिन आप सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कार्य से निर्वतृ होकर अपना नित्य कर्म करके किसी सार्वजनिक मंदिर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा के सामने महामृत्युंजय मंत्र के साथ एक  एक बिल्वपत्र भगवान शिव को चढ़ाते रहें हो सके तो मित्रो इसको किसी मूर्ति की एकांत के समय पंचामृत के साथ करें ताकि आपका उस पर अभिषेक हो जाए और आनन्द आ जाये नादान बालक की कलम से अभी बस इतना ही बाकी अगले भाग में,और मित्रों यहां आपको अगर समय ना मिले तो सावन भी नजदीक है अगर दोनों क्रिया कर ले तो‌ आपको जिंदगी में कभी अकाल मृत्यु या कालसर्प दोष का भय नहीं रहेगा मित्रों सावन के सोमवार नाग पंचमी  के दिन शिव मंदिर में शिवलिंग पर चांदी ,या ताम्बे के नाग को चढ़ा कर उसकी पूजा करें, पितरों का स्मरण करें तथा भगवान भोलेनाथ से अपने ऊपर काल सर्पदोष से मुक्ति की प्रार्थना करते हुए श्रध्दापूर्वक बहते पानी में नागदेवता का विसर्जन करें इससे काल सर्पदोष से छुटकारा मिलता है और मित्रों पुरे सावन महीने में दुध और पानी से अभिषेक करते रहे ये शिवरात्रि से प्रारंभ करे ताकि भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आये मित्रों अपने मन की किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति हेतु महाशिवरात्रि के दिन से 21 बिल्वपत्रों पर सफ़ेद या पीले चंदन से ऊँ नम: शिवाय  या श्री राम या शिव रामेश्वर लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं एवं भगवान भोलेनाथ को एकमुखी रुद्राक्ष अर्पण करें ,(काजू दाना रूद्राक्ष) इससे जीवन में सुख और सफलता मिलती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ये कार्य आप महाशिवरात्रि से शुरू करके प्रत्येक सोमवार सावन महीने तक करें अति फलदाई है और मित्रों यदि आप मुक़दमे, कोर्ट कचहरी, शत्रुओं से परेशान है तो शिवरात्रि से सावन के सोमवार तक अधिक रुद्राष्टक का पाठ करें  शास्त्रों के अनुसार सावन के सोमवार महाशिव रात्रि को रूद्राष्टक का पाठ करने से वाद विवाद, मुक़दमे में विजय मिलती है शत्रु परास्त होते है उनसे छुटकारा मिलता है मित्रों दाम्पत्य जीवन में प्रेम और सहयोग बनाये रखने के लिए महाशिवरात्रि और सावन सोमवार के दिन भगवन शिव की पूजा आराधना करने के बाद किसी सुहागिन को सुहाग का सामान जैसे लाल साड़ी, लाल चूडिय़ां, लाल बिंदियाँ आदि उपहार में दे इस उपाय को करने से भगवान शिव और माँ गौरा की कृपा से दाम्पत्य जीवन लम्बा और सुखमय होता है  मित्रों अगर घर का कोई सदस्य बीमार हो तो महाशिवरात्रि और सावन के प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की पूर्ण विधि विधान से पूजा करने के बाद महा मृत्युंजय के मन्त्र की 11 माला का जाप करें फिर प्रतिदिन एक माला अवश्य ही जपें  यदि संभव हो सके तो उस दिन शिवमंदिर में ही मृत्युंजय मन्त्र की माला जपे । इससे रोग दूर होकर आरोग्य एवं दीर्घ आयु प्राप्त होती है भगवान शिव को बिल्व पत्र अत्यंत प्रिय है , शिवपुराण अनुसार महाशिवरात्रि और सावन के सोमवार के दिन बिल्व पत्र के वृक्ष की पूजा-अर्चना कर उन्हें जल चढ़ाकर वहाँ पर धूप अगरबत्ती अवश्य ही चढ़ाना चाहिए इससे मनावांछित इच्छाएँ पूर्ण होती है और मित्रों महाशिवरात्रि की और भगवान शिव से जुड़ी हुई कई कहानियां किस्से मशहूर है इस दिन भगवान शिव की और मां पार्वती की पूजा होती और मनचाहा वरदान मिलता है क्योंकि महाशिवरात्रि मां बाबा की विवाह की साक्षी है इसलिए मित्रों आप महाशिवरात्रि के दिन कुछ उपायों को करके आप अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकते हैं महाशिवरात्रि के दिन एक लोटा लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और महाशिवरात्रि के दिन अनुसार पूजा विधि मुहूर्त अनुसार करने से भी बाबा महाकाल प्रसन्न होते हैं उसी लोग की प्राप्ति होती है और शिवरात्रि पर ही महाशिवपुराण का अखंड पाठ करने से श्री की प्राप्ति भी होती है शिवरात्रि पर पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर ओम नमः शिवाय का मंत्र जाप करते हुए जल चढ़ाने से भी मन को शांति मिलती है और उसी दिन से 11 शिवलिंग मिट्टी से आटे से बनाकर 11 बार पंचामृत से अभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं शिवरात्रि के दिन शिव पार्वती और केसर युक्त दूध शिवलिंग पर चढ़ाने से जल्द ही विवाह के योग बनते हैं क्योंकि महाशिवरात्रि का पर्व ही बाबा महाकाल और मां पार्वती के विवाह का साक्षी है अगर किसी को नौकरी में दिक्कत है तो शिवरात्रि के दिन पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर चढ़ाएं जल्दी ही नौकरी मिलती है या योग बन जाते शत्रुओं से मुक्ति के लिए इस दिन नंदी महाराज को हरा चारा खिलाएं इससे नौकरी के योग भी बनते हैं अगर जीवन पर्यंत करते रहे तो आपके कहीं कष्टों का हनन होता है इस दिन आप मछलियों को 108 108 के मात्रा में आटे की गोलियां बना लें और हम नमः शिवाय का मंत्र जाप करते रहे और उनको खिलाते रहे और महाशिवरात्रि पर कृपा पाने के लिए प्राप्त होता है मित्रों शेष अगले भाग में दिया जायेगा धन्यवाद नादान बालक की कलम से अभी बस इतना ही बाकी अगली पोस्ट में इंतजार करे और पोस्ट और ब्लॉग अच्छा लगे तो शेयर करें,,

जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹 


 

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status