Thursday, February 24, 2022

महाशिवरात्रि के उपाय भाग 4

महाशिवरात्रि पर उपाय भाग 4 

 मित्रों जैसा आप सभी देख रहे की ये सभी उपाय हर साल वापस रिपीट होते ही होते हैं लेकिन हम भी हर साल आपको याद दिला ही देते हैं हमारी सारी जानकारी आमजन के लिए है ताकि वो ये सब करके अपनी समस्याओं से निजात पा सके बाकी सभी का अपना अपना महत्व है ,
मित्रों कहा जाता है कि भगवान शिव मां पार्वती, बेटे भगवान गणेश जीऔर भगवान कार्तिकेय जीकी तस्वीर लगाने से घर के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं, भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का निरंतर जाप करने से सभी मनोरथ की प्राप्ति होती है जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिएजो लोग स्वयं का घर बनाने की इच्छा रखते है उन्हे अपनी इच्छा पूर्ति के लिए शिव रुद्राभिषेक - शहद से करना चाहिए और मित्रों हमने जैसा पहले की पोस्ट में बताया था किजो लोग अनावश्यक शत्रु पीड़ा से परेशान है उन्हे श्याम शिवलिंग का सरसो के तेल से रुद्राभिषेक करना चाहिए किसी आचार्य या ज्योतिषाचार्य और किसी तंत्र जानकर के अनुसार सरसों के तेल का रुद्राभिषेक होता है बाबा हनुमानजी का भी सरसों तेल से रुद्राभिषेक होता है पर आप ये किसी जानकार के सानिध्ये में करे तो उचित है अथवा परामर्श जरुर लें ,संतान प्राप्ति के लिए मक्खन के शिवलिंग बनाकर गंगाजल से रुद्राभिषेक करे ,परीक्षा मे सफलता प्राप्ति हेतु दूध , भांग मिलाकर शिवजी का पूजन करे और मित्रोंजो लोग किसी बीमारी से .परेशान है वे शिवजी का गाय के घी से भगवान शिव का अभिषेक करे और हांव्यापार मे तरक्की के लिए स्फटिक से बने शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करे ,सभी प्रकार के सुखो की प्राप्ति हेतु पारे के बने शिवलिंग का नित्य पूजन करे पारे के शिवलिंग के यानि पारद शिवलिंग के लिए आठ संस्कार सहित के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं ,और जो लोग आर्थिक तंगी से परेशान है वे लोग शिव दरिद्रदहन स्त्रोत का नियमित रूप से पाठ करे और जो लोग शनि, राहु , केतु की महादशा से परेशान है वे लोग भगवान शिव का अभिषेक पानी मे काले तिल मिलकर करे और मित्रों जो पुत्र प्राप्ति के लिए नियमित रूप से सोमवार का व्रत रखे साथ ही शिलिंग का पंचामृत से अभिषेक करे और हांअगर आपके जीवन मे अकारण ही परेशानिया आ रही है तो भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जप करना परम फलदायी है ,भगवान शिव को चंदन का इत्र अर्पित करने से अखंड वेभव की प्राप्ति होती है मित्रों अगर आप मानसिक परेशानियो से परेशान है तो भगवान शिव का अभिषेक दूध मे शक्कर मिलाकर करे मित्रो भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से संध्या के समय रावण द्वारा रचित शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करे और सभी कर्मों में ॐ नमो शिवाय का जाप भी करते जाये तो उचित समय पर आपकी सभी समस्या का समाधान भी होगा आगे और भी है पर विश्वास और श्रद्धा आपकी होनी चाहिए, नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी  मित्रों महाशिवरात्रिपर अगर आप विधिवत पूजा या जप करें तो भगवान शिव की कृपा धन पर भी होती है। घर की सुख शांति के लिए सवा किलो जौ की पोटली लीजिए फिर उसे शिवलिंग पर अर्पित करके तिजोरी में रख दीजिए। यह उपाय धन वृद्धि के लिए बहुत लाभदायक माना गया है मित्रों महाशिवरात्रि पर जागरण करना अत्यंत लाभदायक कहा जाता है मित्रों इस दिन शिवमंत्रों का जाप करने से सोया हुआ भाग्य भी जग जाता है ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और घर में सुख शांति रहती है इस दिन शिवभक्त रात्रि जागरण कर भगवान शंकर की पूजा और जाप करते है और महाशिवरात्रि के दिन, दिन में सोना नहीं चाहिए ,महाशिवरात्रि पर कालसर्प दोष दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे को हल्दी के पानी से धोना चाहिए हल्दी के पानी से धोने के बाद स्वास्तिक बनाना चाहिए और ईशान कोण में दीप जलाकर भगवान शिव की भक्ति करना चाहिए, मित्रों ये पोस्ट काफी लम्बी होने वाली है , मित्रोंघर में सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करने के उपरान्त जलहरी के जल को घर लाकर उससे 'ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय ' ये मंत्र जपते हुए पूरे भवन में छिड़काव करना चाहिए. घर में कलेश, रोग, और परेशानियों को दूर करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व या ब्रह्म स्थान में रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है. और मित्रों अगर घर में वास्तु दोष है तो उसको दूर करने के लिए घर की पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में बिल्व का पेड़ लगाएं और उसे जल दें साथ ही शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलाएं. अगर घर के कलेश दूर करने है तो इसके लिए भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिकेय की तस्वीर लगाएं. इससे घर के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं. जैसा हमने ऊपर बताया है मित्रों महाशिवरात्री के दिन कुंवारी कन्याओं को सुबह स्नान आदि के बाद मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने की सलाह दी जाती है ,इस दिन मां गौरी की पूजा भी अवश्य करें ऐसा करने से आपका विवाह आपके मनचाहे साथी के साथ और शीघ्र होता है मित्रों शिवरात्रि के दिन सही विधि विधान से पूजा की जाए तो विघर में सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करने के उपरान्त जलहरी के जल को घर लाकर उससे 'ॐ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नमः शिवाय ' ये मंत्र जपते हुए पूरे भवन में छिड़काव करना चाहिए. घर में कलेश, रोग, और परेशानियों को दूर करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व या ब्रह्म स्थान में रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है ,घर में वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर की पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में बिल्व का पेड़ लगाएं और उसे जल दें साथ ही शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलाएं ,घर के कलेश दूर करने के लिए भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिकेय की तस्वीर लगाएं. इससे घर के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं, शिवरात्रि के दिन कुंवारी कन्याओं को सुबह स्नान आदि के बाद मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने की सलाह दी जाती है इस दिन मां गौरी की पूजा भी अवश्य करें ऐसा करने से आपका विवाह आपके मनचाहे साथी के साथ और शीघ्र होता है, शिवरात्रि के दिन ही सही विधि विधान से पूजा की जाए तो विवाहित स्त्रियों के पति की आयु बढ़ जाती है महाशिवरात्रि के दिन स्नान आदि करके मां पार्वती के साथ भगवान शिव का पूजन करें इसके बाद मां को श्रृंगार के सामान भेंट करें ऐसा करने से विवाहित स्त्रियों के पतियों की लिए उम्र लंबी होती है जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि दोष मौजूद होता है उन्हें महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को शमी के पत्र चढ़ाने की सलाह दी जाती है ऐसा करने से शनि ग्रह शांत होता है और कुंडली में मौजूद शनि की साढ़ेसाती शनि की ढैया या कोई भी अशुभ योग का प्रभाव कम होने लगता है आर्थिक संकट दूर करने के लिए , मित्रों लंबे समय से परिवार में आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं तो ‘ऊँ शं शिवाय शं ऊँ नमः’ मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करें. आप चाहें तो पांच, सात, 11 या 21  51, 108 मालाएं भी कर सकते हैं. लेकिन जाप रुद्राक्ष की माला से ही करें. इसके अलावा बेलफल  से हवन करें, मित्रों उपाय कई है अगर वैवाहिक जीवन मेंं खुशियां लाना है तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की परेशानी है तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें और बेल के तने पर थोड़ा-सा घी चढ़ाएं. इसके अलावा ‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’ मंत्र का कम से कम 51 ,108 बार जाप करें, आपको बेहतर जीवनसाथी की तलाश है तो महाशिवरात्रि से बेहतर कोई दिन नहीं. ये दिन माता पार्वती और शिवजी के मिलन का दिन है. इस दिन माता पार्वती और महादेव दोनों की विधि विधान से पूजा करें. माता के समक्ष नारियल भेंट करें. इसके बाद ‘निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं, चिदाकाश माकाश वासं भजेऽहं’ मंत्र का 11, 21 ,51, 108 बार जाप करें और भगवान से बेहतर जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करें, मित्रों अगर आप लंबे समय से किसी काम के लिए प्रयास कर रहे हैं और सफलता नहीं मिल पा रही है तो शिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव की विधिवत पूजा के साथ तिल से हवन करें और बेल के पेड़ का पूजन करें. ‘ऊँ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊँ नमः’ मंत्र का जाप करें , और मित्रों ऑफिस में मेहनत के बावजूद आपको परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं तो आप महाशिवरात्रि के दिन बालू, राख, गोबर, गुड़ और मक्खन मिलाकर एक छोटा-सा शिवलिंग बनाएं और इसका विधि विधान से पूजन करें. इस दौरान शिव जी के इस मंत्र का जाप करें- ‘नमामिशमीशान निर्वाण रूपं, विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद स्वरूपं’. पूजा के बाद सभी चीजों को उस दिन उसी स्थान पर रहने दें. अगले दिन नदी में प्रवाहित कर दें.शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें। साथ ही ॐ हौं जूं सः। ॐ भूर्भुवः स्वः। ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम्। उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मुक्षीय मामृतात्। ॐ स्वः भुवः भूः ॐ। सः जूं हौं ॐ। मंत्र का जप करते रहें। इससे बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है, मित्रों आगे और भी है क्षमा चाहते हैं नादान बालक की कलम से अभी बस इतना ही बाकी अगले भाग में धन्यवाद मित्रों अच्छा लगे तो शेयर करें और जानकारी सभी आमजन तक पहुंचाएं 
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status