Thursday, February 24, 2022

क्या उपाय करें क्या ना करे भाग 2

मित्रों क्या करे क्या ना करें भाग 2 






मित्रों अगर आप कोई वाहन को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं और कामयाबी नहीं मिलती है तो इस दिन आप महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ का शिव जी का दही से अभिषेक करें ताकि आपके वाहन खरीदने में रुकावट आ रही वह दूर हो और आपकी आर्थिक उन्नति बने आर्थिक उन्नति के लिए आपको जैसे मैंने पहले बताया है वैसा शहद और घी से भी उनका अभिषेक और पंचामृत अर्पित करें बाबा को , अगर मित्रों घर में कोई अक्सर बीमार रहते तो गंगाजल में दुध मिलाकर अभिषेक करें और उस जल को किसी बर्तन में सेहज कर रखे और रोगी को पिलाये और हा यह सब महामृत्युंजय जाप के साथ अभिषेक और पिलाने का कार्य करें इससे आपकी बीमारियों का समाप्ति और बढ़ेगी एक बात और बाबा के साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो ॐ पार्वती पतये नमः मंत्र का जाप करते हुये बाबा का अभिषेक करें और बाबा भोलेनाथ को हाथो से संवारते रहे इससे आपकी आर्थिक उन्नति भी प्राप्त होगी और अगर आपको काफी प्रयास करने के बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है महाशिवरात्रि के दिन दही दुर्आ से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करें और माता पार्वती शिवजी जी कार्तिक जी गणेश जी  की पूजा करें और प्रार्थना करे अपनी संतान होने की कामना करें दोनों पति पत्नी साथ में हो तो इससे संतान होने की प्रबल संभावना बढ़ जाएगी मित्रों जैसे आप लोग सफल से परेशान हूं अगर आपके ऊपर किसी ने मुकदमा कर रखा झूठा मुकदमा या कोई पुलिस केस का इनका कोई है तो इस शिवरात्रि से लेकर अगली शिवरात्रि तक प्रत्येक सोमवार को रुद्राष्टक पाठ करें से आपको शत्रु से और मुकदमा में विजय प्राप्त होगी और मित्रों जी आपका व्यापार कारोबार खराब चल रहा है तो महाशिवरात्रि के दिन से लेकर अगली महाशिवरात्रि के शिवलिंग पर श्रद्धा के साथ अनार के फूल चढ़ाए और शहद से अभिषेक करें इससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी और आर्थिक परेशानी भी  दुर जाएगी और जो भी व्यक्ति निरंतर महाशिवरात्रि से लेकर हर सोमवार को ये क्रिया अगली महाशिवरात्रि तक करता रहता है तो उसको किसी चीज का अभाव नहीं रहेगा ये हमेशा ध्यान रखें मंत्र हमेशा क्रिया को गतिमान करते हैं जो भी व्यक्ति मोक्ष की प्राप्ति चाहता है तो वह महाशिवरात्रि के दिन मां बाबा  या स्पेटिक शिवलिंग को  गंगाजल से स्नान कराकर धूप दीप दिखाकर उसके बाद फिर चौकी  बिछाकर उनको स्थापित करें और ओम नमः शिवाय का मंत्र का 100000 जप करें फिर हर दिन एक माला जाप करें अगली शिवरात्रि तो जातक को या जिंदगी भर करता है तो उसको मोक्ष की प्राप्ति होगी और किसी व्यक्ति को उसके परिवार से सहयोग नहीं मिल रहा है प्रेम करना चाहते हैं महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में जाकर आंवले या आंवले का मुरब्बा बाबा को चढ़ाई उसके बाद उनका शहद से अभिषेक करें उसके बाद जीवन पर्यंत हर सोमवार को ऐसा करते रहें यार रोज करें कोई दिक्कत नहीं आपके परिवार से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी और आपके जीवन में प्रेम वर्दी होती रहेगी  और मित्रों अगर आपके विवाहित जीवन में परेशानी आ रही है तो कोई भी व्यक्ति महाशिवरात्रि के दिन किसी सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान जैसे लाल साड़ी जो लाल चूड़ियां कुमकुम आदि उपहार में उसे दे और कुछ जरूरतमंदों को कुछ न कुछ अवश्य ध्यान करें इस दिन भूखे को भोजन खिलाएं और नंदी महाराज को रोटी अवश्य दें ऐसा करने से जीवन में चल रही परेशानियां ऑटोमेटिक दूर होने लगेगी मित्रों जो सोचता है कि यार मेरा घर जीवन में दुर्भाग्य है तो शिवरात्रि के दिन आप किसी के अनाथ आश्रम के बच्चों को भोजन कराएं यह उपाय शिवरात्रि को ही करें और प्रत्येक सोमवार को ऐसा करने से आपका जो दुर्भाग्य होता है वह सौभाग्य में बदल जाएगा और अगर किसी की कुंडली में कोई ना कोई ग्रह खराब चल रहा है तो वह भी महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में जाकर वहां शिवलिंग की पूजा आराधना करें उसके बाद ही वहां बैठकर श्रद्धा पूर्वक ओम नमः शिवाय या महामृत्युंजय का जाप करें तो आपके जो कुंडली में चल रहे अशुभ ग्रह शुभ का फल देने लग जाएंगे और शांति आपके जीवन में उत्पन्न होने लग जाएगी मित्रों आगे और भी उपाय शेष है बस देखते रहे और शेयर करते रहे नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी तीसरे भाग में ,
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🌹🙏🙏

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status