मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं आने वाली 1 फरवरी को महाशिवरात्रि है जिसके बारे में हम आपको यह बताने जा रहे हैं पोस्ट बहुत लंबी होने वाली है दो या तीन भागों में इसमें आपको सारे टोटके सरल उपाय दिये जाएंगे सारे उपाय महाशिवपुराण और अन्य सभी ग्रंथों से लिए गए हैं हमारे द्वारा पहले दिन को दिए गए थे सत प्रतिशत सफल रहे हैं बाकी मित्रों बाबा भोलेनाथ तो भोले बाबा है एक बात हमेशा हमेशा ध्यान रखें जितनी आपकी श्रद्धा है या जितनी आपकी शक्ति है इतना ही आपकी ना पूजा कर्म करें भोले बाबा कभी यह नहीं कहते कि तुम कर्जा लेकर मेरी पूजा करो तुम्हारे पास जितना है उतना करो दूध नहीं है दही नहीं है पंचामृत नहीं है कोई दिक्कत नहीं आपके इससे उनका भी अभिषेक करो इस पहली पोस्ट में जितना हो सके हैं देने की कोशिश करेंगे अगर इस पोस्ट में पूरी पोस्ट नहीं आई तुम अगला भाग लेकर आएंगे तो मित्रों आइए पहले जानते हैं नादान बालक की कलम से अभी बस इतना ही बाकी अगली पोस्ट में सभी पोस्टर पूरी देखें तभी आपकी समझ में आएगा कि हम कहना क्या चाहते हैं मां बाबा आपको सफलता दे जो करें पूर्ण विश्वास पूर्ण श्रद्धा सहित करें हमेशा ध्यान रखें मंत्रों से ज्यादा प्रिया फलीभूत होती है
मुहूर्त
जैसा कि आप सभी जानते हो
देवो के देव महादेव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि 2022 (Mahashivratri 2022)
सनातन धार्मिक परंपराओं में काफी महत्व रखता है। इस दिन महादेव की पूजा अर्चना की जाती है और कैलाशपति भोले भंडारी को प्रसन्न करने के लिए उनके अनन्य भक्त कई तरह के उपाय करते हैं सनातनी हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि (mahashivratri 2022) का यह पवित्र त्योहार मनाया जाता है। हालांकि, दक्षिण भारतीय पंचांग (अमावस्यान्त पंचांग) में यह तिथि माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ती है। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह दोनों ही तिथि एक ही दिन पड़ती है। इस दिन महादेव यानी भगवान शिव की पूजा वैदिक रिति रिवाजों और पूरे विधि-विधान से करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है, ऐसा माना जाता है।
कब है महाशिवरात्रि 2022 (mahashivratri 2022 kab hai)
महा शिवरात्रि पर्व तिथि – 1 मार्च 2022, दिन- मंगलवार
निशिता काल पूजा समय – 2 मार्च 12:14 AM से 02 मार्च 01:00 AM तक
निशिता काल पूजा अवधि – 46 मिनट्स
महाशिवरात्रि पारण समय – 02 मार्च को 06:48 AM
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 1 मार्च, 06:30 PM से 09:34 PM
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 1 मार्च 09:34 PM से 02 मार्च 12:39 AM
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 2 मार्च 12:39 AM से 03:43 AM
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 2 मार्च 03:43 AM से 06:48 AM
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – 01 मार्च 2022 को 03:16 AM से
चतुर्दशी तिथि समाप्त – 02 मार्च 2022 को 01:00 AM तक
मित्रों अभी जैसे जानते हैं कि महाशिवरात्रि 1 मार्च को है और महाशिवरात्रि की और भगवान शिव से जुड़ी हुई कई कहानियां किस्से मशहूर है इस दिन भगवान शिव की और मां पार्वती की पूजा होती और मनचाहा वरदान मिलता है आप महाशिवरात्रि के दिन कुछ उपायों को करके आप अपनी जिंदगी में खुशियां ला सकते हैं महाशिवरात्रि के दिन एक लोटा लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और महाशिवरात्रि के दिन अनुसार पूजा विधि मुहूर्त अनुसार करने से भी बाबा महाकाल प्रसन्न होते हैं उसी लोग की प्राप्ति होती है और शिवरात्रि पर ही महाशिवपुराण का अखंड पाठ करने से श्री की प्राप्ति भी होती है शिवरात्रि पर पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर ओम नमः शिवाय का मंत्र जाप करते हुए जल चढ़ाने से भी मन को शांति मिलती है और उसी दिन से 11 आटे के शिवलिंग बनाकर 11 बार पंचामृत से अभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं शिवरात्रि के दिन शिव पार्वती और केसर युक्त दूध शिवलिंग पर चढ़ाने से जल्द ही विवाह के योग बनते हैं क्योंकि महाशिवरात्रि का पर्व ही बाबा महाकाल और मां पार्वती के विवाह का साक्षी है अगर किसी को नौकरी नहीं है तो शिवरात्रि के दिन पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर चढ़ाएं जल्दी ही नौकरी मिलती है योग बन जाते शत्रुओं से मुक्ति के लिए इस दिन नंदी महाराज को हरा चारा खिलाएं इससे नौकरी के योग भी बनते हैं अगर जीवन पर्यंत करते रहे तो आपके कहीं कष्टों का हनन होता है इस दिन आप मछलियों को 108की मात्रा में आटे की गोलियां बना लें और हम नमः शिवाय का मंत्र जाप करते रहे और उनको खिलाते रहे और महाशिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होता है नादान बालक की कलम से अभी बस इतना ही बाकी अगली पोस्ट में ,
जय मां जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🌹🌹
No comments:
Post a Comment
#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹