Tuesday, November 3, 2015

जीवन में शक्ति और शौर्य की प्राप्ति के लिए


जीवन में शक्ति और शौर्य की प्राप्ति के लिए पवन पुत्र श्री हमुमान की उपासना सबसे कारगर मानी जाती है. श्री हमुमान जी का पूरा जीवन संकल्प, बल, ऊर्जा, बुद्धि, समर्पण, शौर्य, पराक्रम तथा जीवन में किसी भी कठिनाई से लड़ने की अद्भुत प्रेरणा देता है. हमुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना का महत्व इसलिए और है क्योंकि उनकी गिनती जाग्रत देवताओं में की जाती है.

संकटमोचन की सच्ची भक्ति करने पर जीवन में संपन्नता बनी रहती है. मान्यता है कि हनुमान जी के इस विशेष मंत्र का स्मरण करने से जीवन में सब कुछ मंगलकारी होता है. नीचें लिखें मंत्र का स्मरण रोज करें.

ॐ नमो हनुमते रुद्रावतारायविश्वरूपाय अमित विक्रमायप्रकटपराक्रमाय महाबलायसूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा !!

इस विशेष मंत्र का स्मरण करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है. नित्य स्नान के बाद श्री हनुमानजी की पंचोपचार पूजा करें. पंचोपचार का मतलब है सिंदूर, गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य के साथ श्री हनुमानजी का स्मरण करना. धुप और दीप तथा लाल आसन पर बैठकर हनुमान जी का विशेष मंत्र स्मरण करने के बाद अपनी मनोकामना और अपने वे दुख बोलें जिनका आप निवारण करना चाहते हैं. जल्द ही लाभ मिलेगा

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status