Tuesday, November 3, 2015

बाघ और शेर को दूर भगाने का मंत्र


बाघ और शेर को दूर भगाने का मंत्र
॥ मंत्र ॥
बैठी बैठा कहाँ चल्योै।
पुर्व देश चल्योै।
आँखि बांध्योै।
तीनों कान बांध्योै।
तीनों मुह बान्धोै।
मुंह केत जिव्हा बान्धोै।
अधोै डांड बान्धोै।
चारिउ गोड़ बान्धोै।
तेरी पोंछि बान्धोै।
न बान्धोै तो मेरी आन।
गुरु कि आन।
वज्र डांड बान्धोै।
दुहाई महादेव पार्वती कि।
विधि: पहले १००८ बार जप के इस मंत्र को सिद्ध कर लो। फिर यात्रा में किसी वन में अगर विश्राम करना पड़े या किसी ऐसी जगहे पर जहां शेर या चिता होता है तो इस मंत्र का उपयोग करके उनसे अपनी रक्षा कि जा सकती है। अब ४ कंकड़ लो और इनको ७ -७ बार अभिमन्त्रिक करके चारों तरफ डाल दो, अब तुम बिल्कुल सुरक्षित हो।

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

कब से है नवरात्रि और क्या उपाय करें

।। चैत्र नवरात्रि तिथि पूजन शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि ।। चैत्र नवरात्रि 2025  तिथि पूजन शुभ मुहूर्त- उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र रविवा...

DMCA.com Protection Status