Sunday, July 12, 2015

श्री राधाजी के 28 नाम

श्री राधाजी के 28 नाम

श्री राधा जी के जिन 28 नामों से उनका गुणगान किया जाता है वे इस प्रकार हैं-
1.राधा ,
2.रासेश्वरी,
3.रम्या,
4.कृष्णमत्राधिदेवता,
5.सर्वाद्या,
6.सर्ववन्द्या,
7.वृन्दावनविहारिणी,
8.वृन्दाराधा,
9.रमा,
10.अशेषगोपीमण्डलपूजिता,
11.सत्या,
12.सत्यपरा,
13.सत्यभामा,
14.श्रीकृष्णवल्लभा,
15.वृषभानुसुता,
16.गोपी ,
17.मूल प्रकृति,
18.ईश्वरी,
19.गान्धर्वा,
20.राधिका,
21.रम्या,
22.रुक्मिणी,
23.परमेश्वरी,
24.परात्परतरा,
25.पूर्णा,
26.पूर्णचन्द्रविमानना,
27.भुक्ति-मुक्तिप्रदा और
28.भवव्याधि-विनाशिनी।
यहाँ 'रम्या' नाम दो बार प्रयुक्त हुआ है।

ब्रह्माजी का कहना है कि राधा के इन मनोहारिणी स्वरूप की स्तुति वेदों ने भी गायी है।
जो उनके इन नामों से स्तुति करता है,
वह जीवन मुक्त हो जाता है।

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status