Sunday, July 12, 2015

आइए जाने व्यक्ति के हस्ताक्षर से स्वभाव के बारे मे


आइए जाने व्यक्ति के हस्ताक्षर से स्वभाव के बारे मे
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर का पहला शब्द
काफी बडा रखता है, वह
व्यक्ति उतना ही विलक्षण
प्रतिभा का घनी, समाज में काफी लोकप्रिय
व उच्चा पद प्राप्त
करने वाला होता है। जीवन के उत्तरार्द्ध में
आपको काफी पैसा व
पूर्ण सम्मान प्राप्त होता है।
जो व्यक्ति बिना पेन उठाए एक ही बार में पूरा शब्द
लिखने वाले रहस्यवादी, गुप्त प्रवृत्ति एवं वाद-
विवादकर्ता होते हैं।
जो व्यक्ति ऊपर से नीचे की ओर
हस्ताक्षर करने वाले नकारात्मक विचारों वाले एवं अव्यावहारिक
होते हैं।
इनकी मित्रता कम लोगों से रहती है।
जो व्यक्ति हस्ताक्षर में पहला शब्द बडा व
बाकी के शब्द सुन्दर व छोटे आकार में होते हैं,
ऎसा व्यक्ति घीरे-घीरे उच्चा पद
प्राप्त करते हुए सर्वोच्चा स्थान पाता है।
ऎसा व्यक्ति जीवन में पैसा बहुत कमाता है।
जो व्यक्ति अंत में डॉट या डेश लगाने वाले व्यक्ति डरपोक, शंकालु
प्रवृत्ति के होते हैं किन्तु कुछ रंगीत तबियत का व
संकोची स्वभाव होते हैं।
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर इस प्रकार से लिखता है
जो काफी अस्पष्ट होते हैं
तथा जल्दी-जल्दी लिखे गये होते हैं,
वह
व्यक्ति जीवन को सामान्य रूप से
नहीं जी पाता है। हर समय ऊँचाई पर
पहुँचने की ललक लिए रहता है। इस प्रकार
का व्यक्ति राजनीति, अपराघी,
कूटनीतिज्ञ या बहुत
बडा व्यापारी बनता है। जीवन
आपाघापी में व्यतीत करने के कारण
समाज से कटने लगता है
तथा लोगों की अपेक्षा का शिकार
भी बनता है। यह व्यक्तिगत रूप से पूर्ण संपन्न
तथा इनका वैवाहिक जीवन कम सामान्य रहता है।
घोखा दे सकता है परंतु घोखा खा नहीं सकता है।
जो व्यक्ति जल्दी से हस्ताक्षर करने वाले कार्य
को गति से हल करने व तीव्र तात्कालिक बुद्धि वाले
होते हैं।
जो व्यक्ति स्पष्ट हस्ताक्षर करने वाले खुले मन के, विचारवान
तथा पारदर्शी प्रवृत्ति कार्य करने वाले वैवाहिक
जीवन सुखी व संतानों से
भी सुख प्राप्त होता है वह अपने कुल
का काफी नाम ऊँचा करता है।
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर में नाम का पहला अक्षर सांकेतिक
रूप में तथा उपनाम पूरा लिखता है तथा हस्ताक्षर के
नीचे बिन्दु
लगाता है, ऎसा व्यक्ति भाग्य का घनी होता है।
मृदुभाषी, व्यवहार कुशल, समाज में पूर्ण सम्मान
प्राप्त करता है। ईश्वरवादी होने के
कारण इन्हें किसी भी प्रकार
की लालसा नहीं सताती,
इसके फलस्वरूप जो भी चाहता है स्वत:
ही प्राप्त हो जाता है।
जो व्यक्ति पेन पर जोर देकर लिखने वाले भावुक, उत्तेजक,
हठी और स्पष्टवादी होते हैं।
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर स्पष्ट लिखते हैं
तथा हस्ताक्षर के अंतिम शब्द की लाइन
या मात्रा को इस प्रकार खींच देते हैं
जो ऊपर की तरफ जाती हुई दिखाई
देती हे, ऎसे व्यक्ति शिक्षक,
लेखक, विद्वान, बहुत ही तेज दिमाग के शातिर
अपराघी होते हैं।
ऎसे व्यक्ति दिल के बहुत साफ होते हैं हरेक के साथ
सहयोग करने
के लिए तैयार रहते हैं। मिलनसार, मृदुभाषी,
परोपकारी होते हैं। यह
व्यक्ति कभी किसी का बुरा नहीं सोचते
हैं, सामने
वाला व्यक्ति कैसा भी क्यों न हो हमेशा उसे सम्मान
देते हैं।
सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद भी आपको समाज
में सम्मान घीरे-घीरे प्राप्त होता है।
जीवन में इच्छाएं सीमित होने के कारण
इन्हें
जो भी घन व प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।
जो व्यक्ति अवरोधक चिह्न लगाने वाले व्यक्ति कुंठाग्रस्त,
की देते हैं एवं आलसी प्रवृत्ति के
होते हैं।
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर के अंतिम शब्द के
नीचे बिंदु (.) रखता है। ऎसा व्यक्ति विलक्षण
प्रतिभा का घनी होता है।
ऎसा व्यक्ति जिस क्षेत्र में जाता है
काफी प्रसिद्धि प्राप्त
करता है और ऎसे व्यक्ति से बडे-बडे लोग सहयोग लेने
को उत्सुक
रहते हैं समाज में काफी लोकप्रिय होता है।
जो व्यक्ति हस्ताक्षर में अक्षर नीचे से ऊपर
की ओर जाते हैं तो वह ईश्वर पर आस्था रखने
एवं आशावादी और साफ दिल
के रहते हैं, लेकिन इनका स्वभाव तार्किक रहता है
जो व्यक्ति हस्ताक्षर काफी छोटा व शब्दों को तोड-
मरोडकर उनके साथ खिलवाड करता है जिसके फलस्वरूप
हस्ताक्षर
बिल्कुल पढने में नहीं आता है वह
व्यक्ति बहुत ही घूर्त व चालाक होता है। अपने
फायदे के लिए किसी का भी नुकसान करने

नुकसान पहुँचाने से नहीं चूकता। पैसा घन
भी गलत रास्ते से कमाता है
तथा ऎसा व्यक्ति राजनीति एवं अपराघ के क्षेत्र में
काफी नाम कमाता है।
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर के
शब्दों को काफी घुमाकर सजाकर प्रदर्शित करके
करता है वह व्यक्ति किसी न
कसी हुनर का मालिक अवश्य होता है,
यानि कलाकार, गायक, व्यग्यकार व
अपराघी होता है। ऎसे व्यक्तियों का समय
जीवन के उत्तरार्द्ध में अच्छा होता है।
जो व्यक्ति अपने हस्ताक्षर के नीचे दो लाइनें
खींचता है वह व्यक्ति भावुक होता है।
पूरी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाता,
मानसिक रूप से थोडा कमजोर होता है। जीवन में
असुरक्षा की भावना रहती है, जिसके
कारण आत्महत्या करने का विचार मन में रहता है।

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

कब से है नवरात्रि और क्या उपाय करें

।। चैत्र नवरात्रि तिथि पूजन शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि ।। चैत्र नवरात्रि 2025  तिथि पूजन शुभ मुहूर्त- उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र रविवा...

DMCA.com Protection Status