Sunday, July 12, 2015

कुछ आसान उपाय


विवाह में विलंब होने पर विवाह में विलंब हो रहा हो तो चांदी की एक ठोस गोली चांदी की ही चेन में पिरोकर शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को प्रातः गंगा जल व कच्चे दूध से पवित्र करके धूप दीप दिखाकर मंदिर में शिवलिंग या शिव-पार्वती के चरणों से छुआकर निष्ठापूर्वक प्रार्थना कर, गले में धारण कर लें। पहनने के पश्चात गरीबों को कुछ अवश्य खिलाएं। लड़के के विवाह में विलंब हो रहा हो तो मिट्टी के कुल्हड़ में मशरूम ऊपर तक भर कर ढक्कन लगा कर किसी भी धार्मिक स्थान, मंदिर या मस्जिद में दान कर आएं। लड़का शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को सूर्यास्त से पूर्व विवाह शीघ्र होने की ईश्वर से प्रार्थना कर भोजन रसोईघर में बैठकर करे, रिश्ते आने लगेंगे।


उच्च शिक्षा व करियर के लिए चांदी का चैकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें। बुधवार को लाल कपड़े की थैली में सौंफ भरकर तकिए के नीचे रखें, साथ ही रविवार को तांबे का सिक्का सफेद या लाल धागे में गले में धारण करें। अच्छे सकारात्मक परिणाम के लिए सूर्यास्त के बाद रात्रि में दूध न लें। दिन में दूध-दही पनीर ले सकते हैं। दही व पनीर रात्रि को भी ले सकते हैं, पर दूध नहीं।


व्यापार में समस्याओं को दूर करने के लिए जेब में चांदी का छोटा-सा ठोस हाथी सदा साथ रखें। याद रहे कि वह खोखला नहीं होना चाहिए, वरना लाभ नहीं मिल पाएगा। घर की नौकरानी को यदा-कदा मिष्ठान्न, कपड़े, चावल देते रहें। उसके साथ अच्छा बर्ताव करें व उसका आशीर्वाद लें, समस्याएं दूर होने लगेंगी और व्यापार गति पकड़ने लगेगा। अमावस्या को मंदिर के बाहर बैठे भिखारियों को खीर बांटें, आशातीत लाभ प्राप्त होगा।

बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिएजिन बच्चों का पढ़ाई में मन न लगता हो, परीक्षा में नंबर कम आते हों वे यह सरल उपाय करें। अपने अध्ययन कक्ष में मां सरस्वती की तस्वीर अवश्य लगाएं तथा रोज पढ़ने बैठने से पूर्व उस तस्वीर पर गुलाब की 3 अगरबत्तियां जलाकर अवश्य घुमाएं व वहीं स्टैंड पर लगा दें और हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।

व्यवसाय में हानि होने पर यदि किसी के व्यवसाय में हानि हो रही हो, तो शुक्ल पक्ष के बुधवार को व्यवसाय स्थल पर लाल रेशमी कपड़े पर गणेश शंख स्थापित करें। शंख में गाय का दूध व जल भर कर उसके आधे से आचमन कर और आधा अपने व्यवसाय स्थल पर छिड़कें। शंख को स्थापित करने से पूर्व उसे शुद्ध कर उसाक रोली-कुमकुम से तिलक करें। फिर लडडू का भोग चढ़ाएं। श्रद्धापूर्वक यह उपाय करने पर बंद उद्योग भी शीघ्र चालू हो जाते हैं और जो घाटे में चल रहे होते हैं वे लाभ देने लगते हैं। बंद पड़े कारखानों को फिर से चालू करने के लिए यह टोटका सर्वोत्तम है। गणेश शंख को जिस ओर से भी देखें उसमें गणपति के दर्शन होने की अनुभूति होती है। यह शंख जहां स्थापित हो उस स्थान पर कोई संकट नहीं आता और शत्रु भी मित्र बन जाता है।

बीमार व्यक्ति को ठीक करने के लिए यदि घर में कोई बहुत बीमार हो, तो मोती शंख में जल भरकर पूजा घर में रखें और दवाई का सेवन मोती शंख के जल से करवाएं। बीमार के स्वास्थ्य में सुधार आने लगेगा और वह शीघ्र ही पूरी तरह ठीक हो जाएगा। मोती शंख दुर्लभ व अत्यंत खूबसूरत शंखों में से एक है।

भयानक सपनों से मुक्ति के लिए यदि रात्रि में भयानक सपने आते हों या किसी भी प्रकार डर लगता हो, तो सिरहाने में पीपल की जड़ व उसकी टहनी का छोटा सा टुकड़ा ओम नमो भगवते वासुदेवाय जप करते हुए रखकर सोएं। बुरे सपनों का आना बंद हो जाएगा और डर भी दूर हो जाएगा। ध्यान रखें, जड़ व टहनी सूर्यास्त से पूर्व लानी है। सिरहाने रखने के पहले उसे गंगा जल से शुद्ध करके धूप दीप अवश्य दिखाएं। यह उपाय शुक्ल पक्ष के सोमवार या पूर्णिमा से शुरू करें। श्रद्धा व निष्ठा का होना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status