Sunday, December 8, 2019

शाबर का बेसिक ग्यान भाग पहला





शाबर मंत्र के बारे मे तो सभी जानते ही है, शाबर मंत्र कैसे कार्य करते है वो भी सभी को पता है, पर आजकल शाबर के बारे मे कई लोगो की कई तरह की भ्रान्तियाँ है क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर कई बाबा लोगो का अवतरण हुआ है जो, सीधा कही से मंत्र उठाया ओर दे दिया, जबकि उनको ये चाहिए की शाबर के बारे मे जो पुणे जानकारी हो पहले वो दे, जैसे क्रिया कब कार्य करती है लेकिन आजकल तो परमपिता को ही गुरू मानकर ओर बिना गुरू के ही शाबर को रट्टे जा रहे है, फिर कहते है कि मंत्र कार्य नही करता, जिस तरह सुर्यदेव का तेज है ओर माँ गंगा की पानी अमृत है जो सारे संसार के प्रकाशमान करते है ओर जगत को पापो का नाश करते है वैसे ही शाबर मंत्रो की क्रिया होती है उनमे वो तेज होता है जो है जो दिखायी नही देता पर वो क्रिया करते है चाहे वो बीज मंत्र हो, या वैदिक मंत्र या शाबर सभी की अपनी अपनी क्रिया होती है सिद्ध करने की, सोचते है शाबर का बेसिक ग्यान आप सभी को दे पर पात्र भी होना चाहिए ताकि शाबर को जनमानृष की भलाई मे लगाये ना कि, उनके मारण मे लगाये शाबर उग्र है शाबर सौम्य है शाबर स्वरूप ही परम शिव बह्म है यही सत्य है शाबर का तेज सहन कर सके पहले उसकी शुरुआत करये अच्छा है कल से शाबर पर लिखेगे मल मास आ रहा है तो जो तंत्र कर्म करते है तो उनसे निवेदन है कि पुनश्चरण शुरू कर दिजिये पन्द्रह तारीख से मजा आ जायेगा ,नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी ,सोचये जरूर कि शाबर मारण है शाबर जीवन है ओर शाबर प्रकृति से छेड़छाड़ भी है इसलिए आगे बढे तो सोच समझकर बढे,,
जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश

2 comments:

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status