Saturday, December 7, 2019

ग्यान कैसे मिलता है

ग्यान सभी से मिलता है ग्रहण करना चाहिए ग्यान वो जो सुख दे शांति दे धीरज दे ओर धर्म की राह दिखाये, इंसान अपने आपका मनन करने से शेष्ठ गुण प्राप्त कर सकता है वो अपने अंदर अपनी समाधि या अपने अंदर की उर्जा का संचय या संचालित कर सकता है ये पोस्ट आज फेसबुक पर प्रभु रमाकांत जी पोस्ट से प्रेरित होकर लिख रहे है कि साधक का लक्ष्य आधारहीन ओर साधक का मोह भंग को रोका कैसे जा सकता है या अपना लक्ष्य कैसे प्राप्त किया जाये बाकी साधना विधान या अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के कई रास्ते है पर सबसे पहला है मनन की अपने आपको उन्नत कैसे किया जाये, क्योंकि मनन ही सर्वश्रेष्ठ है योगक्रिया है,, आगे होती है गुरू ओर इष्ट गुरू अनुसरण ये यौगिक गुरू क्रिया होती है जिसमे आपकी राह गुरू देखता है क्योंकि आपने आपको मनन करके उन्नत किया है तो धैर्य ओर आस्था आपके अंदर से प्रकट होती है यही सत्य है तो गुरूओ का अनुसरण करना गुरू तत्व केवल देहधारी गुरू ही नही होता बल्कि गुरू तत्व तो जन्मो जन्मांतर से चला आ रहा है शिष्य गुरू एक दुसरे के पुरक होते है वो यू ही राह चलते नही मिलते जब इष्ट कृपा होती है तो ही सही गुरू का जीवन मे आगमन होता है तो गुरू का अनुसरण करे, तर्क वितर्क से हमेशा दुर रहे अच्छा लगे ग्रहण करे ओर बुरा लगे तो नजरअंदाज करे ,नादान बालक की कलम से आज बस इतना ही बाकी फिर कभी, बाकी मित्रो गुरू वो जो जीवन के खट्टे मीठे अनुभवो से गुजरा ही होगा तो लिहाज कुछ तो गुरू का अनुभव कडवा ही रहा होगा इसलिए अनुभव सयंम अनुसरण ये सब हमे गुरू निधी से प्राप्त होते है, जैसा आजकल चल रहा है यूटूयब गूगल, या सोशल मीडिया पर वो कहाँ तक सही है या गलत ये सब आपको देखना है कि उचित गुरू का मार्गदर्शन कैसे मिलेगा तो मित्रो आज यही विरोम देते है बाती का कभी ओर लिखेगे क्योंकि हमारी जो पोस्ट होती है वो निबंध बन जा़ये तो उबासी आने लगती है इसलिए आगे जैसी आपकी इच्छा ओर माँ बाबा की कृपा ,,ध्यान रहे अनुभव हमेशा कडवा होता है बस जानने ओर समझने की जरूरत है 🌹🙏🏻🌹

जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹🙏🏻

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

इस नवरात्रि को क्या करे और क्या है खास

जय मां बाबा की मित्रों आप सभी को  🌷🌷 *घट स्थापना का शुभ मुहूर्त* 🌷🌷 इस बार नवरात्र 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से  11 अक्टूबर 2024 शुक्रवार त...

DMCA.com Protection Status