Friday, June 26, 2015

आसान वास्तू टिप्स

आसान वास्तू टिप्स

 तीन व्यक्तियों की एक सीध में एकाकी फोटो हो तो घर में न रखें।





- फोटो कभी भी टाँगें नहीं।





- अगर दीवार पर फोटो लगानी हो तो उसके नीचे एक लकड़ी की पट्टी लगाएँ, अर्थात वह फोटो लकड़ी के पट्टे पर टिकें।





- बाथरूम की ओर न हो।





- प्रमुख द्वार की ओर कदापि न हो।





- सीढ़ियों की ओर न दिखे।





- तलघर में कभी भी परिवार के सदस्यों की अथवा ईश्वर की फोटो न लगाएँ।





- उपहार में आई कैंची अथवा चाकू न रखें। चाहे मायके से ही क्यों न आई हो।





- उत्तर-पश्चिम में तेज रोशनी का बल्ब न लगाएँ।





- कैक्टस तथा अन्य काँटे के पौधे घर में न रखें।





- धुले कपड़े पूरी रात घर के बाहर न रखें।





- धुलने के लिए खोले हुए कपड़े इधर-उधर न डालें, व्यवस्थित किसी स्थान पर ढँक कर रखें

No comments:

Post a Comment

#तंत्र #मंत्र #यंत्र #tantra #mantra #Yantra
यदि आपको वेब्सायट या ब्लॉग बनवानी हो तो हमें WhatsApp 9829026579 करे, आपको हमारी पोस्ट पसंद आई उसके लिए ओर ब्लाँग पर विजिट के लिए धन्यवाद, जय माँ जय बाबा महाकाल जय श्री राधे कृष्णा अलख आदेश 🙏🏻🌹

आइये जानते हैं कब है धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि विधान साधना???

* धनतेरस ओर दिपावली पूजा विधि*  *29 और 31 तारीख 2024*  *धनतेरस ओर दिपावली पूजा और अनुष्ठान की विधि* *धनतेरस महोत्सव* *(अध्यात्म शास्त्र एवं ...

DMCA.com Protection Status